अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपको ट्रेन से कहीं सफर करना हो तो कम से कम आज रेलवे पूछताछ सेवा के भरोसे ना रहें.
रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये जानकारी दी है कि बुधवार रात को लगभग ढाई घंटों के लिए रेलवे की पूछताछ सेवा ठप रहेगी. इस दौरान टेलिफोन नंबर 139 काम नहीं करेगा.
सर्वर की मेंटनेन्स का हवाला देते हुए रेलवे विभाग ने कहा है कि बुधवार रात 11.30 बजे से लेकर रात के 2 बजे तक रेलवे की पूछताछ सेवा पूर्ण रूप ठप रहेगी. इसलिए आज यात्रा पर निकलने वाले यात्रियों से अनुरोध है पूछताछ सेवा के भरोसे ना रहें.
हालांकि ये सेवा सिर्फ दिल्ली में बाधित रहेगी, देश के बाकी हिस्सों में ये सेवा रोज की तरह ही बहाल रहेगी.