scorecardresearch
 

तेजाब कांड: पुलिस सम्‍मान के साथ प्रीति का अंतिम संस्‍कार

प्रीति राठी का पुलिस सम्मान के साथ सोमवार शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया. एडीशनल सीपी संजय कुमार की मौजूदगी में भारी दल बल के साथ प्रीति को दिल्‍ली में आखिरी विदाई दी गई.

Advertisement
X
Preeti Rathi
Preeti Rathi

प्रीति राठी का पुलिस सम्मान के साथ सोमवार शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया. एडीशनल सीपी संजय कुमार की मौजूदगी में भारी दल बल के साथ प्रीति को दिल्‍ली में आखिरी विदाई दी गई. पुलिस के कई जवानो ने प्रीति को सलामी दी. प्रीति का शव सोमवार सुबह ही एयर इंडिया के विमान से दिल्ली लाया गया था.

प्रीति के घरवालों ने अपनी मांगों को लेकर कई घंटे तक अंतिम संस्कार नहीं किया. घरवाले चाहते थे कि सीएम की मौजूदगी में राजकीय सम्मान से प्रीति का अंतिम संस्कार किया जाए. सभी परिजन व नरेला के डेसू कालोनी के लोग प्रीति की मौत से गमजदा गमजदा हैं. नाराज घरवालों ने नरेला में नेशनल हाईवे के पास कई घंटे तक प्रदर्शन किया.

प्रीति आर्मी अस्पताल में नर्स की नौकरी ज्वाइन करने के लिए 2 मई को अपने पिता के साथ मुबंइ पहुची थी. जहां स्टेशन पर हमलावर ने उस पर तेजाब फेंक दिया. लगभग एक महीने तक लड़ते-लड़ते एक जून को प्रीती ने दम तोड़ दिया. इस बीच दिल्ली की इस बेटी के लिए इंसाफ की जंग तेज हो गई. दिल्ली से मुंबई तक लोग सड़कों पर उतरे और हमलावर को जल्द पकड़ने की मांग की.

Advertisement

दिल्ली में मामले को तूल पकड़ते देख सरकार ने बीच का रास्ता इख्तेयार करते हुए पुलिसिया सम्मान के साथ प्रीति के संस्कार की इजाजत दे दी. महाराष्ट्र सरकार ने भी मामले की सीबीआई जांच की मांग मान ली है.

बढ़ा दी गई एसिड हमले में सजा
नए कानून में एसिड हमले की सजा को बढ़ा दिया गया है. एसिड हमले में दोषी पाए जाने पर कम से कम 10 साल जेल की सजा का प्रावधान है् एसिड हमले में अधिकतम सजा उम्रकैद है. इसके अलावा दोषी को पीड़ित के इलाज का खर्च भी उठाना होगा. वहीं आईपीसी में एसिड हमले में अधिकतम 7 साल की सजा का प्रावधान किया गया है.

Advertisement
Advertisement