scorecardresearch
 

दिल्ली: प्रसार भारती ने विधानसभा सचिव को वापस बुलाया, विपक्ष ने लगाया पक्षपात का आरोप

विधानसभा सचिव के पद पर सूर्यदेवरा का डेपुटेशन जुलाई में ही खत्म हो गया था, लेकिन उन्होंने अभी तक अपने मूल विभाग में ज्वाइन नहीं किया है.

Advertisement
X
सूर्यदेवरा प्रसार भारती में न्यूज रीडर कम ट्रांसलेटर हैं
सूर्यदेवरा प्रसार भारती में न्यूज रीडर कम ट्रांसलेटर हैं

दिल्ली विधानसभा में सचिव प्रसन्न कुमार सूर्यदेवरा की सेवाएं वापस मांगी गई हैं. सूर्यदेवरा दिल्ली विधानसभा में सचिव के पद पर डेपुटेशन पर तैनात हैं और मूल रूप से प्रसार भारती में NRT (न्यूज रीडर कम ट्रांसलेटर) तेलगू हैं. 20 जुलाई 2016 को प्रसार भारती ने एक पत्र लिखकर दिल्ली सरकार की उस मांग को भी खारिज कर दिया है, जिसमे सरकार ने स्थायी रूप से सूर्यदेवरा की सेवाएं उसे सौंपने की गुजारिश की थी.

विधानसभा सचिव के पद पर सूर्यदेवरा का डेपुटेशन जुलाई में ही खत्म हो गया था, लेकिन उन्होंने अभी तक अपने मूल विभाग में ज्वाइन नहीं किया है. विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के मुताबिक सचिव का डेपुटेशन खत्म होने के पहले ही उन्होंने प्रसार भारती से दो साल कार्यकाल बढ़ाने के लिए चिठ्ठी लिखी है, जिसका कोई जवाब नहीं आया है.

Advertisement

सचिव पर पक्षपात के आरोप
वहीं विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने तो आरोप लगाया कि विधानसभा सचिव निष्पक्ष नहीं है और लगता है कि वो आम आदमी पार्टी के लिए काम करते हैं. उनका आचरण हाउस के भीतर भी निष्पक्ष नहीं है. गौरतलब है कि सूर्यदेवरा पहले भी एक अखवार में लेख लिखकर विवादों में आए थे, जिसमें उन्होंने बताया था कि 21 संसदीय सचिवो की नियुक्ति सही है और विधायकों की सदस्यता खतरे में नहीं है.

Advertisement
Advertisement