हाल ही के दिनों में दिल्ली के रामजस कॉलेज में हुए विवाद में 22 फरवरी को प्रोफेसर प्रंशात चक्रवर्ती बुरी तरह से घायल हुए. 22 फरवरी को रामजस कॉलेज में हुए आइसा, एबीवीपी के बीच हुई झड़प के दौरान भीड़ के एक हिस्से ने प्रशांत चक्रवर्ती पर भी हमला किया. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हुए.
इस दौरान भीड़ के द्वारा प्रोफेसर को पीटा गया, कुछ छात्रों ने मफलर से उनका गला दबाने की भी कोशिश की, कहा जा रहा है कि इस दौरान दिल्ली पुलिस एक मूक दर्शक की तरह खड़ी रही. प्रोफेसर प्रशांत चक्रवर्ती दिल्ली यूनिवर्सिटी में आर्ट्स के प्रोफेसर हैं.
भीड़ के दौरान बुरी तरह से पिटाई के कारण प्रोफेसर की किडनी पर भी असर पड़ा है, प्रोफेसर ने यह बात खुद अपने फेसबुक पोस्ट में कही. उन्होंने लिखा कि मुझे इस दौरान मेरे स्टूडेंट्स का लगातार सपोर्ट मिला है और मैंने भी इस मुद्दे पर अपने स्टूडेंट्स का साथ देने की कोशिश की है.
गौरतलब है कि बीते बुधवार को रामजस कॉलेज के सेमिनार में जेएनयू के छात्र उमर खालिद को वक्ता के तौर पर बुलाए जाने का एबीवीपी के छात्र विरोध करने पहुंचे थे. विरोध हिंसक होने पर करीब 20 छात्र घायल हो गए थे. उमर खालिद राजद्रोह के मामले में आरोपी हैं.