बॉम्बे हाईकोर्ट में रेयान स्कूल समूह के सीईओ रेयान पिंटो की अग्रिम जमानत का प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर भी विरोध करेंगे. वरुण ठाकुर के वकील सुशील टेकरीवाल ने आजतक को बताया कि वे बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर इसका विरोध करेंगे.
सुशील टेकरीवाल के मुताबिक वे कोर्ट को बताएंगे कि सीईओ रेयान पिंटो की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज की जाए. याचिका में कहा गया है कि प्रद्युम्न की हत्या रेयरेस्ट ऑफ रेयर मामला है. पिंटो ऐसा शिक्षा माफिया हैं जो स्कूल के लाभांश की हिस्सेदारी रखते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि उनके इशारे पर हत्या के सबूत लगातार नष्ट कराये जा रहे हैं ताकि स्कूल को बचाया जा सके. ऐसे में रेयान पिंटो का एक एक पल बाहर रहना इस मामले में जांच पर असर डालेगा. लिहाजा इसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने रेयान स्कूल समूह के सीईओ रेयान पिंटो की गिरफ्तारी पर बुधवार को अगली सुनवाई पूरी होने और आदेश जारी होने तक रोक लगा दी है. रेयान पिंटो ने सोमवार को अदालत में अग्रिम जमानत अर्जी दायर की थी.
गुरुग्राम को रेयान इंटरनेशनल स्कूल के अग्रिम जमानत मर्डर केस में पुलिस रेयान पिंटो से पूछताछ कर सकती है. ऐसे में रेयान ने पहले ही कोर्ट में जमानत की अर्जी दायर कर दी थी. वहीं अगले आदेश तक गिरफ्तार ना करने का अंतरिम आदेश जारी होने के बाद पुलिस पिंटो से पूछताछ कर रही है.