scorecardresearch
 

'गुड़िया' गैंगरेप: आरोपी प्रदीप को 4 दिन की पुलिस रिमांड

गांधी नगर रेप कांड के दूसरे दरिंदे प्रदीप को 4 दिन की पुलिस रिमांड में पूछताछ के लिए रखा जाएगा. प्रदीप पहले ही इस वारदात में अपना गुनाह मान चुका है.

Advertisement
X

दिल्ली के गांधी नगर में दरिंदगी की शिकार हुई 5 साल की 'गुड़िया' के दूसरे गुनहगार प्रदीप की पेशी मंगलवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में हुई. कोर्ट ने प्रदीप को 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. चार दिन की पुलिस रिमांड में पुलिस प्रदीप और पहले आरोपी मनोज को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी जिससे कि सभी बातों का ठीक से पता चल सके.

प्रदीप को बिहार से दिल्ली लाया गया है. सोमवार को कल्‍याणपुरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया. मनोज की निशानदेही पर उसको गिरफ्तार किया गया था. प्रदीप के अस्पताल में मौजूदगी की खबर फैलने के बाद हंगामे की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किए गए थे. इसके बावजूद आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंच गय़े. प्रदीप को दिल्ली पुलिस 72 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई है.

गौरतलब है कि गांधीनगर रेप केस के मुख्य आरोपी मनोज ने कबूला है. उसने और उसके दोस्त प्रदीप ने लोनी के गाजियाबाद स्थित घर में शराब पी थी. मनोज ने ये भी कबूला है कि 15 अप्रैल को शराब पीने के बाद रास्ते में कुकर्म करने की योजना बनाई. पांच साल की मासूम उन्हे घर के सामने खेलती हुई दिखी.

Advertisement

मनोज ने 10 रुपये की चॉकलेट दिखाकर बच्ची को बेसमेंट में आने का लालच दिया. मासूम के साथ पहले मनोज ने कुकर्म किया उसके बाद प्रदीप ने भी बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया. उसके बाद दोनों फरार हो गए. उसने सबूत मिटाने के लिए बच्ची का गला दबाकर जान लेने की भी कोशिश की. इसके बाद दोनों सीधे पुरानी दिल्ली स्टेशन गए और ट्रेन पकड़ ली. बिहार से गिरफ्तार कर दिल्ली लाए गए प्रदीप को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement