आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली पुलिस की बर्बरता से जुड़ा वीडियो जारी किए जाने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें पुलिसकर्मियों को एक शख्स को पीटते और उसका बटुआ खींचते दिखाया गया. इस वीडियो के आधार पर तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. यह वाकया दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर केंद्र के साथ केजरीवाल सरकार की जारी टकरार के बीच सामने आया है.
'आप' ने यह वीडियो ऑनलाइन करते हुए लिखा कि कैमरे में कैद इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ क्या केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे कार्रवाई करेंगे? पार्टी का दावा है कि यह वीडियो 12 जनवरी को दिल्ली के लालकिला के समीप एक शख्स ने कैद किया. इसमें पुलिसवाले चार मिनट के भीतर पीडित पर करीब 24 डंडे बरसाते हैं.
वीडियो फुटेज में दो पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को डंडे से पीटते, जेब से उसका बटुआ खींचते और पैसे निकालते दिखाई दे रहे हैं. 'आप' ने कहा है, 'दिल्ली पुलिस बर्बरता के लिए जानी जाती है. हम आए दिन दिल्ली पुलिस की बर्बरता के किस्से सुनते हैं. यहां पेश है ऐसा ही एक वीडियो. यह वीडियो न केवल दिल्ली पुलिस के अमानवीय व्यवहार को साफतौर पर दिखा रहा है, बल्कि शहर में पुलिस के जवान किस तरह जबरन वसूली करते हैं, इसका नमूना भी कैमरे में कैद है.'
यह वीडियो अपलोड होने के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.