दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मद्देजनर राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. यूपी बॉर्डर पर स्थित पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवान यूपी से आने वाले हर वाहन को चेक कर रहे हैं और वाहन चालक की पहचान पक्की कर ही दिल्ली के अंदर आने दे रहे हैं.
दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने इन दिनों गाजीपुर बॉर्डर को छावनी में तब्दील कर दिया है. इसके अलावा आसपास के सभी बॉडर वाले इलाकों का हाल भी वैसा ही है.
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ओमवीर सिंह विश्नोई ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि 4 दस्ते बनाकर बॉडर पर चेकिंग किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 23 तारीख की रात से किसी भी प्राइवेट कार को बिना वाजिब वजह बताए दिल्ली आने से रोका जाएगा.
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर पुलिस कोई ढील देने को राजी नहीं. ऐसे में साफ है कि 23 से 26 जनवरी के बीच इन रास्तों से परहेज करना ही लोगों के लिए बेहतर होगा.