राजधानी में 20 साल की एक लड़की ने साहस का परिचय दिखाते हुए छेड़खानी करने वाले लड़के को पुलिस के हवाले कर दिया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार करीब शाम सात बजे घटी. 12वीं कक्षा की छात्रा चाणक्यपुरी के नेहरू पार्क में अपनी मां के साथ टहल रही थी. उस दौरान 22 साल के युवक मंजीत ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी.
लड़की ने पहले अनसुना किया लेकिन जब युवक नहीं माना, तो लड़की ने पुलिस और अपने परिजनों को सूचित कर दिया. पुलिस आने की बात जानकर मंजीत ने भागने की कोशिश की, लेकिन लड़की ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. उसी समय उसके परिजन भी पहुंच गये. पुलिस के पहुंचने पर मंजीत को पुलिस के हवाले कर दिया.