scorecardresearch
 

पिंक लाइन: 31 दिसंबर से लाजपत नगर-मयूर विहार कॉरिडोर पर सफर शुरू

31 दिसंबर को 11 बजे पिंक लाइन के इस कॉरिडोर पर मेट्रो को केंद्रीय राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

Advertisement
X
पिंक लाइन मेट्रो (फोटो-PTI)
पिंक लाइन मेट्रो (फोटो-PTI)

दिल्ली मेट्रो नए साल में पिंक लाइन पर 9.7 किलोमीटर लंबे लाजपत नगर- मयूर विहार पॉकेट-1 कॉरिडोर की शुरुआत कर अपने यात्रियों को एक और सौगात देने की तैयारी में है. इस लाइन को आम जनता के लिए 31 दिसंबर को खोला जाएगा.

डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस सेक्शन पर पांच स्टेशन हैं जिनमें तीन अंडरग्राउंड और दो जमीन से ऊपर हैं. मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने सोमवार को इसका जायजा लिया और इसे शुरू करने की जरूरी मंजूरी दी. अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली मेट्रो के पिंक लाइन को हरी झंडी केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 31 दिसंबर की सुबह 11 बजे दिखाएंगे.’

अधिकारी ने कहा, ‘उसी दिन शाम चार बजे से इस सेक्शन पर यात्री सेवा की शुरुआत होगी.’ नया सेक्शन 59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन का हिस्सा है जो मजलिस पार्क से शिव विहार तक फैला हुआ है. यह डीएमआरसी के नेटवर्क का तीसरा फेज है. जिन पांच स्टेशनों को जनता के लिए खोला जा रहा है उनमें लाजपत नगर, विनोदपुरी, आश्रम, हजरत निजामुद्दीन, मयूर विहार फेज एक और मयूर विहार पॉकेट एक शामिल हैं.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि मयूर विहार फेज एक और मयूर विहार पॉकेट-1 जमीन से ऊपर (एलिवेटेड) स्टेशन हैं. डीएमआरसी ने साल 2002 में पहली बार मेट्रो चलाई थी और फिलहाल इसका नेटवर्क 317 किलोमीटर में फैला हुआ है जिस पर 231 स्टेशन हैं.

Advertisement
Advertisement