scorecardresearch
 

लोगों ने सिर्फ चाइनीज राखी का किया बहिष्कार, मोबाइल का नहीं!

दिल्ली के लाजपत नगर, सरोजिनी नगर में रक्षाबंधन को लेकर हमेशा ही खास उत्साह देखने को मिलता है और यहां कारोबार भी अच्छा खासा होता है. यहां भी व्यापारियों ने और खरीददरों ने चाइना की बनी राखी का बहिष्कार किया. मगर शायद ये विरोध महज राखी तक ही सीमित है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

पिछले कई दिनों से लोग राखी के पर्व को लेकर खरीददारी कर रहे हैं. व्यापारी से लेकर खरीददार तक हर कोई चाइना की बनी राखी का विरोध कर रहा है. पिछले कई दिन से एक मुहिम के तहत ये चीज दिखाई दे रही है.

दिल्ली के लाजपत नगर, सरोजिनी नगर में रक्षाबंधन को लेकर हमेशा ही खास उत्साह देखने को मिलता है और यहां कारोबार भी अच्छा खासा होता है. यहां भी व्यापारियों ने और खरीददरों ने चाइना की बनी राखी का बहिष्कार किया. मगर शायद ये विरोध महज राखी तक ही सीमित है. क्योंकि जब 'आजतक' की टीम ने लोगों से अपने फोन दिखाने को कहा तो कई लोगों के पास चाइना की कंपनी के मोबाइल मिले जबकि कई लोगों ने नहीं दिखाया. यानि की विरोध सिर्फ राखी तक ही सीमित रहा.

Advertisement

लोग आज भी चाइना की चीजों का इस्तेमाल करते हैं. कई लोगों के पास ओप्पो के फोन मिले तो कई के पास वीवो के फोन. जब टीम ने व्यापारियों से पूछा की क्या आप का विरोध महज राखी तक ही है तो उनका जवाब था की हमें पता नहीं था की ये चाइना की कंपनी का फोन है, इसलिए हमने इसे खरीद लिया. जब टीम ने पूछा कि आपको राखी के बारे में पता है की ये चाइना में बनी राखी है और फोन का नहीं पता? तो लोगों के पास कोई जवाब नहीं था. यानि कुल मिलाकर ये विरोध सिर्फ मीडिया में नजर आने तक ही सीमित रहता है.

 

Advertisement
Advertisement