scorecardresearch
 

मेट्रो की सुरंग में घुसा मुसाफिर, आधे घंटे रुकी रही मेट्रो

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब शख्स रेलवे ट्रैक पर कूद गया और टनल की ओर से भागने लगा. युवक की इस हरकत से मेट्रो सेवाओं को रोकना पड़ा और मेट्रो करीब आधे घंटे तक रुकी रही.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब शख्स रेलवे ट्रैक पर कूद गया और टनल की ओर से भागने लगा. युवक की इस हरकत से मेट्रो सेवाओं को रोकना पड़ा और मेट्रो करीब आधे घंटे तक रुकी रही. दरअसल एक युवक मेट्रो स्टेशन पर पटरी पर कूदकर टनल की ओर जाने लगा, जिसे देख मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया,  क्योंकि सुरंग के भीतर से राजीव चौक की तरफ से किसी भी वक्त मेट्रो ट्रेन आ सकती थी. लोगों का शौर सुन मेट्रो के सुरक्षाकर्मी हरकत में आए और उन्होंने मेट्रो ट्रेन की सर्विस तुरंत रुकवा दी.

वहीं मेट्रो के सुरक्षाकर्मी उस शख्स को पकड़ने के लिए ट्रैक पर उतरे और टनल में घुस उस मुसाफिर की तलाश शुरू की. कुछ देर बाद यह शख्स सीआईएसएफ और मेट्रो सुरक्षाकर्मियों की पकड़ में आ गया, जिसे बाहर निकाला गया और  बाहर लाकर पूछताछ शुरू की. मेट्रो सूत्रों के मुताबिक यह कोई पॉकेटमार हो सकता है, जो वारदात को अंजाम देकर पकड़े जाने के डर से ट्रैक पर कूद गया और कोई चारा न देख टनल के अंदर दौड़ लगा दी.

Advertisement

हालांकि इस शख्स की वजह से मुसाफिरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. युवक की इस हरकत की वजह से गुडगांव से विश्वविद्यालय की तरफ जाने वाली मेट्रो को राजीव चौक की पहले अलग-अलग स्टेशन पर रोक दिया गया और जब तक सुरंग में घुसे व्यक्ति को पकड़ नहीं लिया गया, तब तक मेट्रो स्टेशनों पर रुकी रही.

युवक को पकड़ने के बाद भले ही मेट्रो सेवा शुरू कर गई, लेकिन बुंचिंग की वजह से मेट्रो की स्पीड धीमी रही और इस डेढ़ घंटे में यह हालात सामान्य हुए. फिलहाल शुरुआती पूछताछ के बाद व्यक्ति को मेट्रो थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement