बीती शाम दक्षिण दिल्ली की सड़कों पर दो पक्षों के बीच जमकर कहासुनी और धक्कामुक्की हुई. इस हंगामे में बाइक और कार सवार लोग शामिल थे. गौर करने वाली बात है कि कार में सवार शख्स पाक उच्चायोग का एक पाक राजनयिक था. हालांकि दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोपों का पुलिंदा लाद रहा है, लेकिन पाक हाईकमिशन ने घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है.
दक्षिणी दिल्ली के बेर सराय इलाके में 3 जून की शाम दक्षिणी दिल्ली के अरुणा आसफ अली मार्ग पर बाइक और कार में सवार कुछ लोगों में पहले कहासुनी हुई और फिर बाद में मामला बढ़ते-बढ़ते धक्का-मुक्की तक जा पहुंचा. कार में पाकिस्तानी उच्चयोग के एक अधिकारी जारगाम अब्बास सवार थे, जो प्रथम सचिव व्यापार हैं. बाइक पर बेर सराय में रहने वाली एक महिला और उनका भतीजा सवार था, बाइक पर सवार महिला के रिश्तेदारों की माने तो पाक राजनयिक की गाड़ी में मौजूद लोगों ने पहले तो बेवजह ही परेशान किया और फिर उनके साथ बदसलूकी की. हालांकि पुलिस कह रही है कि पहले दोनों गाड़ियों में हल्की टक्कर हुई थी, लेकिन पीड़ित पक्ष इसे नकार रहा है.
मामला बढ़ते-बढ़ते वसंत विहार पुलिस थाने तक जा पहुंचा. शिकायत दर्ज करा दी गई है और थाने में घंटों तक इस बाबत पूछताछ चलती रही. बाइक सवार लोगों और उनके परिवार का आरोप है कि पाक राजनयिक की कार में सवार लोग शराब के नशे में थे, लेकिन मामले में टि्वस्ट यह है कि अब पाक हाईकमिशन ने विदेश मंत्रालय में इस घटना को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है.
अरुणा आसफ मार्ग पर एक पाक राजनयिक और उसके ड्राइवर के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया. पाक हाईकमिशन इस मामले की तुरंत जांच चाहता है. भारत सरकार विएना कन्वेंशन के मुताबिक पाक उच्चायोग के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप जड़ रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.