अशोक नगर इलाके के दल्लूपुरा में शनिवार एक बेलगाम कार ने साइकिल सवार को कुचल दिया. कार को एक महिला चालक चला रही थी. गंभीर हालत में पीड़ित द्वारकाधीश (53) को एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
हादसे के बाद भीड़ का हंगामा
इस हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ घटना स्थल पर इकट्ठा हो गई. खबर मिलने के बाद न्यू अशोक नगर थाने में तैनात एसआई प्रियंका मौके पर पहुंचीं. लोगों को उसने सड़क से हटाने का प्रयास किया. वहीं भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने एसआई के साथ मारपीट कर दी. पुलिस ने एसआई के साथ मारपीट और सड़क हादसे का अलग-अलग मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कार चालक गरिमा जैन (35) को गिरफ्तार कर लिया है.
एक पब्लिक स्कूल में काम करता था मृतक
पुलिस के मुताबिक मूल रूप से बिहार के सीवान का रहने वाला द्वारकाधीश परिवार के साथ दल्लूपुरा में रहता था. उसके परिवार में पत्नी, दो बेटी, एक बेटा पंकज और भाई घनश्याम है. द्वारकाधीश घड़ौली इलाके में एक पब्लिक स्कूल में चर्तुथ श्रेणी कर्मचारी के रूप में काम करता था. शनिवार दोपहर के समय वह स्कूल से घर लौट रहा था. इस बीच खेड़ा देवता मंदिर दल्लूपुरा पहुंचने पर सामने से आ रही स्पार्क कार ने द्वारकाधीश को टक्कर मार दी, उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई.
एसआई के साथ भीड़ की मारपीट
इधर हादसे से नाराज लोगों ने दल्लूपुरा मेन रोड पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही एसआई प्रियंका अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचीं. उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. बाद में सभी मौके से फरार हो गए. मारपीट करने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है.
पुलिस की गिरफ्त में महिला चालक
पुलिस ने कार चला रही महिला गरिमा जैन को पकड़ लिया है. वह अपने परिवार के साथ सेक्टर-4, वैशाली, गाजियाबाद में रहती है. शनिवार शाम को वह किसी काम से नोएडा जा रही थी. पुलिस गरिमा से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है. रविवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद द्वारकाधीश का शव परिजनों के हवाले कर दिया.