scorecardresearch
 

Omicron वैरिएंट को लेकर दिल्ली सरकार की तैयारी, LNJP फिर बनेगा कोविड अस्पताल

कोरोना के नए Omicron वैरिएंट के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार मुस्तैद है. सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए एलएनजेपी अस्पताल को कोरोना के लिए रिजर्व कर लिया है. यहां आइसोलेशन वार्ड व अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

Advertisement
X
LNJP अस्पताल
LNJP अस्पताल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आइसोलेशन और ट्रीटमेंट के लिए व्यवस्था करने के निर्देश
  • जरूरत होने पर अस्पताल में बढ़ाए जाएंगे वार्ड

नए कोरोना वैरिएंट Omicron से निपटने को लेकर दिल्ली सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. सरकार ने एलएनजेपी अस्पताल को कोविड अस्पताल बना दिया है. इसे पहले भी कोविड अस्पताल बनाया जा चुका है. 

एलएनजेपी ने Omicron को देखते हुए कोविड की तैयारियां शुरू कर दी हैं. एलएनजेपी अस्पताल में पहले भी कोरोना को लेकर सारी व्यवस्थाएं की गई थीं. इस बार नए कोरोना वैरिएंट Omicron का खौफ दुनियाभर में है. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने भी तैयारी की है. LNJP अस्पताल में Omicron से संक्रमित मरीजों के आइसोलेशन और ट्रीटमेंट के लिए एक या दो वार्ड रिजर्व रखे जाएंगे. यह 2000 बेड क्षमता वाला अस्पताल है. 

LNJP अस्पताल देश का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल है. कोरोना संकट के चलते इस अस्पताल में ओपीडी सेवाओं को लंबे समय तक बंद रखा गया था.

जरूरत के हिसाब से बढ़ाए जाएंगे वार्ड

सरकार ने Omicron को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि अस्पताल में एक अलग आइसोलेशन यूनिट स्थापित करनी होगी. लोक नायक अस्पताल के लिए एक या जरूरत के अनुसार अधिक वार्ड बनाए जाएंगे. निर्देशों के अनुसार, अस्पताल में पर्याप्त सुरक्षा के साथ संक्रमण रोकने के लिए सभी जरूरी सावधानियां और कदम उठाए जाएंगे.

Advertisement

 डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक में दिए गए हैं निर्देश

दिल्ली सरकार ने रविवार को डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक बुलाई थी. इसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है. अभी कोई केस नहीं आया है, लेकिन ये मानकर चलना चाहिए कि नया वैरिएंट हमारे बीच में है. उन्होंने लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने को कहा है. 

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखी थी चिट्ठी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख चुके हैं, इसमें उन्होंने ओमीक्रॉन वैरिएंट से प्रभावित देशों से आने वाली को तुरंत सस्पेंड करने की अपील की थी. इसमें कहा गया था कि यूरोप समेत कई देशों ने प्रभावित देशों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया, इसलिए भारत में भी इस नए वैरिएंट को घुसने से रोकने के लिए फ्लाइट रद्द हों. कोरोना को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर सावधानी बरतने की सलाह दी है. केंद्र के अलावा राज्य सरकारें भी अलर्ट पर हैं. 

Advertisement
Advertisement