scorecardresearch
 

दिल्ली में ओला और उबर टैक्सी ने बेवजह सरचार्ज वसूला तो होगी कार्रवाई

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि मौजूदा समय में सरकार सरचार्ज को मॉनिटर नहीं कर रही है. वहीं, परिवहन मंत्री ने बताया कि 'दिल्ली मोटर व्हीकल एग्रीगेटर और डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर स्कीम 2023' रोल आउट होने के बाद सरचार्ज पर नजर भी रखी जाएगी

Advertisement
X
दिल्ली में ओला और उबर टैक्सी ने बेवजह सरचार्ज वसूला तो होगी कार्रवाई
दिल्ली में ओला और उबर टैक्सी ने बेवजह सरचार्ज वसूला तो होगी कार्रवाई

दिल्ली में ओला और उबर जैसी एप आधारित टैक्सी द्वारा बेवजह बढ़ाए जाने वाले सरचार्ज पर अब परिवहन विभाग ने कार्रवाई की चेतावनी दी है. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि सरचार्ज पर जब भी शिकायतें मिली हैं ऑपरेटर्स के खिलाफ़ कार्रवाई की गयी है. सरचार्ज अगर रीज़नेबल लिमिट में हैं तो यात्रियों की सुविधा के लिए जिम्मेदार सरकार होने के नाते रियेक्ट नहीं करते हैं लेकिन लिमिट अगर अन-रीज़नेबल होगी है तो जरूर एक्शन लिया जाएगा. 

आगे परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि मौजूदा समय में सरकार सरचार्ज को मॉनिटर नहीं कर रही है. वहीं, परिवहन मंत्री ने बताया कि 'दिल्ली मोटर व्हीकल एग्रीगेटर और डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर स्कीम 2023' रोल आउट होने के बाद सरचार्ज पर नजर भी रखी जाएगी और अगर कोई शिकायत मिलती है तो उसके आधार पर सरकार नियम भी बनाएगी और एग्रीगेटर के खिलाफ़ एक्शन भी लिया जाएगा.

साथ ही, 'दिल्ली मोटर व्हीकल एग्रीगेटर और डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर स्कीम 2023' के तहत बाइक टैक्सी(2 व्हीलर) पहली बार दिल्ली में आधिकारिक तौर पर ऑपरेट की जाएगी. परिवहन मंत्री के मुताबिक बाइक टैक्सी के लिए नियम और किराया अलग से नोटिफाई किया जाएगा. इसमें सरचार्ज को लेकर भी नियम तय किए जाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement