scorecardresearch
 

आरुषि-हेमराज मर्डर: नूपुर तलवार का बयान दर्ज

आरुषि-हेमराज मर्डर केस में गुरुवार को सीबीआई कोर्ट में नूपुर तलवार से सवाल-जवाब का सिलसिला पूरा हो गया है. सीबीआई ने नुपूर से कुल 809 सवाल पूछे.

Advertisement
X
आरुषि
आरुषि

आरुषि हेमराज मर्डर केस में गुरुवार को सीबीआई कोर्ट में नूपुर तलवार से सवाल-जवाब का सिलसिला पूरा हो गया है. सीबीआई ने नुपूर से कुल 809 सवाल पूछे.

इस दौरान नूपुर तलवार से अलग-अलग गवाहों के बयान के आधार पर आरुषि के कत्ल से जुड़े सवालों के जवाब मांगे गए. नूपुर तलवार ने सीबीआई के जांच अधिकारी ए जी एल कौल के दिए गए बयान को गलत करार दिया.

नूपुर का साफ तौर पर कहना था कि कौल ने सही बातें कोर्ट को नहीं बताई हैं. नूपुर का बयान दर्ज होने के बाद अब बचाव पक्ष अपनी तरफ से लिखित में बहस करेगा.

आज शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई हो सकती है. नूपुर तलवार का बयान दर्ज हो जाने के बाद ये माना जा रहा है कि इस केस में अब फैसला जल्द आ सकता है.

Advertisement
Advertisement