एनआरआई अनमोल सरना के कत्ल की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है. पुलिस हाथ-पैर मार रही है, लेकिन अब तक उसे जांच में कोई सिरा हाथ नहीं लगा है. इस बीच दिल्ली आज तक पर अनमोल की मां सुषमा सरना ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो जरूर कुछ छिपा रही है और असली कातिलों तक पहुंचने के उसके इरादे पर उनको शक है.
अनमोल का परिवार इस मामले की सीबीआई जांच चाहता है. उनका कहना है कि पुलिस मामले की तह तक नहीं पहुंच सकती. अनमोल की मां ने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की, जिन्होंने दो दिन के भीतर सच जानने का भरोसा दिलाया है.
अनमोल के परिवार को उस अपार्टमेंट के लोगों की चुप्पी पर भी खासी नाराजगी है, जहां अनमोल की जान गई. सबसे ज्यादा गुस्सा अनमोल के दोस्तों और उनके मां-बाप को लेकर है जो घटना वाली रात तुरंत मौके से खिसक गए.
इस चर्चित मर्डर मिस्ट्री में पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी कत्ल का राजफाश नहीं कर पाई है. ऐसे में परिवार के सवालों के जवाब ईमानदारी से ढूंढे जाएं तो पुलिस को कातिल की तरफ बढ़ने में मदद मिल सकती है. सबसे चौंकाने वाला है वाट्सएप का वो मैसेज जिसमें कत्ल का जिक्र है.
अनमोल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस की परेशानी कम करने की बजाय बढ़ा दी है. लिहाजा अब पुलिस को आगे की तफ्तीश करने के अलावा विसरा की जांच रिपोर्ट का भी इंतजार करना होगा. क्योंकि अनमोल के प्राइवेट पार्ट्स में लगी चोट और शरीर से करीब 900 एमएल खून के बहने का सारा सच अब इसी जांच के जरिए सामने आ सकता है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इशारा साफ करता है कि जितनी चोट अनमोल के सिर पर लगी है. आमतौर पर किसी की भी मौत का कारण बन सकती है. क्योंकि ऐसी चोट अक्सर लाठी या डंडे की मार से या फिर शरीर के उस हिस्से को जोर से जमीन या दीवार पर पटकने की वजह से होती है.
इसी बीच एक वाट्सएप मैसेज के सामने आने के बाद अनमोल की मौत की गुत्थी और भी बुरी तरह उलझ गई है. ये वाट्सएप मैसेज अनमोल के साथ उस रात पार्टी में मौजूद उसके एक दोस्त का है, जो उस दोस्त ने अपनी बहन को भेजा था जो कि उस रात पार्टी में मौजूद नहीं थी. ये मैसेज अनमोल की मां सामने लेकर आई और इस मैसेज के सामने आने के बाद ही अनमोल के दोस्तों की भूमिका पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
अदालत ने अनमोल के दो दोस्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि दो दोस्तों की जमानत पर शुक्रवार को सुनवाई होगी.
दिल्ली के इस हाइप्रोफाइल केस में दिल्ली पुलिस की जांच में अभी कई छेद हैं...सबसे बड़ा सवाल ये कि जांच का वो सिरा ही पुलिस को नहीं मिला जहां से इस कत्ल की कहानी की शुरुआत होती है। अभी तक पुलिस के हाथ वो ड्रग पैडलर भी नहीं लगा है जिससे अनमोल और उसके दोस्तों ने उस रात एलएसडी खरीदी थी।