scorecardresearch
 

अब घर बैठें पाएं जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र

साउथ एमसीडी में अब आपको जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए निगम दफ्तरों के चक्कर नहीं होंगे. एसडीएमसी में गुरुवार से ऑनलाइन जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने की योजना की शुरुआत कर दी गई.

Advertisement
X
साउथ एमसीडी में सुविधा की शुरुआत
साउथ एमसीडी में सुविधा की शुरुआत

साउथ एमसीडी में अब आपको जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए निगम दफ्तरों के चक्कर नहीं होंगे. एसडीएमसी में गुरुवार से ऑनलाइन जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने की योजना की शुरुआत कर दी गई.

ऑनलाइन बर्थ सर्टिफिकेट के लिए 21 रुपये तो वहीं डेथ सर्टीफिकेट के लिए 11 रुपए चुकाने होंगे. इसके लिए आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना होगा.

एसडीएमसी की वेबसाइट से जाकर आप सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए आपको अस्पताल से जारी किया गया रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा. सर्टिफिकेट की नकल ना हो सके या फिर फर्जी तरीके से सर्टिफिकेट ना बनाए जा सके इसके लिए उसपर बार कोड होगा.

मेयर श्याम शर्मा के मुताबिक इसके लागू होने से लोगों को निगम दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे वहीं विभाग में फैले भ्रष्टाचार को भी खत्म करने में मदद मिलेगी.

Advertisement
Advertisement