अब नहीं चलेगी दिल्ली में पार्किंग वालों की मनमानी, ऐप लॉन्च!
दिल्ली में पार्किंग वालों की मनमानी अब नही चल पाएगी. नार्थ एमसीडी ने पार्किंग ठेकेदारों पर लगाम लगाने के लिए एक पार्किंग एप लांच किया है. जिसमे पार्किंग से सम्बंधित किसी भी शिकायत को ऑनलाइन दाखिल किया जा सकेगा.
दिल्ली में पार्किंग वालों की मनमानी अब नही चल पाएगी. नार्थ एमसीडी ने पार्किंग ठेकेदारों पर लगाम लगाने के लिए एक पार्किंग एप लांच किया है. जिसमे पार्किंग से सम्बंधित किसी भी शिकायत को ऑनलाइन दाखिल किया जा सकेगा.
पार्किंग से जुड़ी शिकायतों के लिए एप सोमवार को नॉर्थ एमसीडी ने पार्किंग एप लांच किया है. इस एप की मदद से आप नार्थ दिल्ली में पार्किंग स्थल में आने वाली किसी भी समस्या की शिकायत सीधे कर सकेंगे वो भी सबूत के साथ. जी हां, इस एप के जरिये शिकायतकर्ता अपनी शिकायत संबंधी फोटो भी खींच कर डाल सकता है. एप में बकायदा इसका ऑप्शन भी दिया गया है. साथ ही में वो सारे नियम भी लिखे गए हैं जिसके उल्लंघन की शिकायत आप करना चाहते हैं एप के जरिये शिकायत सिधे निगम को तो मिलेगी ही वही आपको एक कोड भी मिलेगा जिसके जरिये आप अपनी शिकायत को ट्रेस भी कर पाएंगे.
जल्द ही गूगल प्ले से भी होगा डाउनलोड नॉर्थ एमसीडी का ये एप फिलहाल उसकी वेबसाइट पर भी उपलब्ध है जहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है. आने वाले दिनों में इसे गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकेगा. वहीं नॉर्थ एमसीडी मेयर की माने तो एप में शिकायत आने के 7 दिनों में उसका समाधान भी कर लिया जाएगा. आपको बता दें कि नॉर्थ एमसीडी के पास 94 सरफेस और 8 मल्टीलेवल पार्किंग है जो सभी इस एप के दायरे में आएंगी. एमसीडी की माने तो भारत मे पार्किंग एप अपनी तरह का पहला एप है, जिसे किसी नगर निगम ने लांच किया है.