दिल्ली में एनडीएमसी पार्क को खूबसूरत बनाने के लिए निगम ने एक अच्छा प्रयास शुरू किया है. अब NDMC के पार्क में लगे कुड़ेदानों पर खूबसूरत पेंटिंग बनी होंगी.
NDMC का लोधी गार्डन दिल्ली के कई अच्छे और खूबसूरत गार्डन में से एक है. NDMC ने अपने पार्क को सुन्दर बनाने के लिए ये अनोखा प्रयास इसी लोधी गार्डन से शुरू किया है. इस पार्क के हर कुड़ेदान पर पेंटिग बनाई जा रही है. यहां की हर पेंटिंग कुछ ना कुछ कहती है. कोई प्रकृती के बारे में कहती है, तो कोई दिलदार दिल्ली के बारे में. यहां पेंटिंग करने के लिए कोई भी आ सकता है. यानी जिनको पेंटिंग करने का शौक है वो यहां आकर फुर्सत में पेंटिंग कर सकते हैं.
NDMC के इस सार्थक प्रयास का हौसला बढ़ाने के लिए खुद दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित यहां पहुंची थी. मुख्यमंत्री ने बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स को तो देखा ही, वहीं साथ के साथ हाथों में ब्रश लेकर पेंटिंग करना भी शुरू कर दिया. मुख्यमंत्री पेंटिंग तो करती हैं, लेकिन उनका मानना है कि उनकी पेंटिंग देखने लायक नहीं होती.