दिल्ली के निहाल विहार इलाके में मंगलवार सुबह महिला समेत दो की दम घुटने से मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक महिला का ढाई साल का बच्चा और उसकी बड़ी बहन भी हादसे की चपेट में आ गए. दोनों की अस्पताल में हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर आग लगने की जांच कर रही है.
मंगलवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को सात बजे निहाल विहार के शिव विहार सी ब्लॉक के एक गोदाम में आग लगने की सूचना मिली. करीब सवा सौ गज के गोदाम में लगी आग को दमकल की 11 गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बुझाया.
हादसे में दूसरी मंजिल पर रह रही परमिंदर कौर उनकी बड़ी बहन गुरमीत कौर की बेटी हरेन्द्र कौर, परमिंदर कौर का ढाई साल का बेटा जसप्रीत और बहन गुरमीत कौर चपेट में आ गई. हादसे के वक्त वह सो रही थीं. जबकि बाकी परिवार व रिश्तेदार बराबर की मंजिल में सो रहे थे. जहां हादसे के बाद चारों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अस्पताल में डॉक्टरों ने परमिंदर कौर, हरेन्द्र कौर को मृत घोषित कर दिया. जबकि उनके बेटे जसप्रीत सिंह और बड़ी बहन गुरमीत कौर की हालत गंभीर बताई है. दोनों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों की मानें तो गोदाम में भारी मात्रा में गड्डे रखे रहते है. साथ ही गोदाम में ही एक ऑफिस है. गोदाम रियासत नामक व्यक्ति का है. रियासत पहली मंजिल पर परिवार के साथ रहता है. दूसरी मंजिल पर परमिंदर कौर अपने पति बिंदर सिंह के साथ रहती थी. बिंदर टैक्सी ड्राइवर है. वह पिछले काफी समय से यहां पर परिवार के साथ रह रहा है. बाकी तीसरी और चौथी मंजिल पर भी अन्य लोग परिवार के साथ रहते हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दस दिसम्बर को बिंदर सिंह के छोटे भाई की शादी थी, जिसमें कई मेहमान अभी भी घर में ठहरे हुए हैं. आग जब लगी, परिवार घर में सो रहा था. खिडकी दरवाजे सभी पूरी तरह से बंद थे. आग लगने का जब शोर मचा, तो गोदाम मालिक रियासत परिवार को लेकर बाहर निकाल गया.
बिंदर सिंह भी अपने कुछ रिश्तेदारों को लेकर जल्दी बिल्डिंग से बाहर आ गया. लेकिन परमिन्द्र कौर,गुरमीत कौर ,हरेन्द्र कौर और जसप्रीत नजर नहीं आ सके. इस बीच दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.
बिंदर ने पुलिस और दमकलकर्मियों को मामले की सूचना दी. दमकल कर्मी दूसरी मंजिल पर काफी मशक्कत के बाद मकान में पहुंचे. एक कमरे में चारों अचेतावस्था में पड़े थे. अंदर धुआं भरा हुआ था. खिड़की दरवाजे खोले गए, जिससे घर में भरा धुआं निकल सके. चारो को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने परमिंदर कौर और हरेन्द्र कौर को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस मामला दर्ज कर आग लगने की जांच कर रही है.