scorecardresearch
 

अब दिल्ली वालों की सेहत का ख्याल रखेगी NDMC

मेयर ने बताया कि आने वाले दिनों में नॉर्थ एमसीडी उत्तरी दिल्ली के लगभग 251 पार्कों में 1595 ओपन जिम उपकरण लगवाने की दिशा में काम कर रही है और इसकी शुरुआत 77 पार्कों में 672 ओपन जिम उपकरण के साथ की भी जा चुकी है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) जल्द ही अपने अंतर्गत आने वाले पार्कों में ओपन जिम बनवाकर लोगों की सेहत सुधारने जा रहा है. इसकी जानकारी खुद उत्तरी दिल्ली की मेयर प्रीति अग्रवाल ने दी है. उनके मुताबिक इसका मकसद दिल्ली के लोगों के शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है.

मेयर ने बताया कि आने वाले दिनों में NDMC उत्तरी दिल्ली के लगभग 251 पार्कों में 1595 ओपन जिम उपकरण लगवाने की दिशा में काम कर रही है और इसकी शुरुआत 77 पार्कों में 672 ओपन जिम उपकरण के साथ की भी जा चुकी है.

इसके अलावा 43 पार्कों में 144 ओपन जिम मशीनें लगाई जा रही हैं और सितंबर के अंत तक बचे हुए 131 पार्कों में भी ओपन जिम शुरू करने का प्रस्ताव जल्द ही NDMC में लाया जाएगा. मेयर के मुताबिक ओपन जिम में प्राकृतिक वातावरण में लोग व्यायाम कर सकते हैं, जोकि उनकी सेहत के लिए बेहतर होता है और इसलिए ओपन जिम के कांसेप्ट को पसंद भी किया जा रहा है.

Advertisement

इसके अलावा NDMC में 15 अगस्त से 23 अगस्त के बीच एक लाख पौधे लगाने का अभियान भी चल रहा है, जिससे दिल्ली को और हरा भरा बनाया जा सके.

विदेशों में है प्रचलित

ओपन जिम का कांसेप्ट विदेशों में खूब प्रचलित है. वहां पार्कों में या सार्वजनिक जगहों पर लोगों को इसका इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है. दिल्ली में इससे लोगों का स्वास्थ्य बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. साथ ही तमाम बीमारियों से निजात मिलेगी.

 

Advertisement
Advertisement