दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी की बहुचर्चित मोहल्ला क्लिनिक पर फिर से सियासत तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से करोलबाग में बनाए गए एक नवनिर्मित मोहल्ला क्लिनिक पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से तोड़फोड़ किए जाने के बाद सरकार और नगर निगम के बीच तनातनी बढ़ गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस पर कड़ी नाराजगी जताई है.
दिल्ली में 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) की यह कार्रवाई सामने आई है. आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा करोलबाग में बनाए गए 'नव-निर्मित' मोहल्ला क्लिनिक में गुरुवार को कथित तौर पर बीजेपी के नेतृत्व वाले उत्तरी नगर निगम की ओर से की गई तोड़फोड़ को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. इस कार्रवाई पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'दिल्ली में जब लोग मतदान करने के लिए निकले तो उन्हें यह याद रखना चाहिए. दिल्ली सरकार ने यह मोहल्ला क्लिनिक बनाया था. बीजेपी की अगुवाई वाली एमसीडी ने आज इसे ध्वस्त कर दिया.'
People shud remember this when they go out to vote in Delhi. Del govt constructed this mohalla clinic. BJP led MCD demolished it today. https://t.co/TUUXTqro3w
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 11, 2019
हालांकि उत्तरी दिल्ली के मेयर आदेश गुप्ता ने दावा किया करोलबाग में हर दयाल सिंह रोड पर मोहल्ला क्लिनिक का निर्माण बिना किसी अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के ही किया जा रहा था जिस वजह से यह कार्रवाई की गई. उन्होंने सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के ट्वीट को भी साझा किया. इसमें अधिकारी ने क्षतिग्रस्त क्लिनिक की तस्वीरें साझा की है. दिल्ली सरकार के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग ने प्रसाद नगर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस उपायुक्त (मध्य) मंदीप सिंह रंधावा ने पुष्टि की है कि उन्हें इस सिलसिले में एक शिकायत मिली है. हालांकि, कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री इस पूरे मामले में निराधार आरोप लगा रहे हैं.