scorecardresearch
 

19 जून को होगी ताज मान सिंह होटल की नीलामी

नई दिल्ली पालिका परिषद (NDMC) ने प्रतिष्ठित ताज मान सिंह होटल की लीज से जुड़े मामले में उसकी नीलामी कराने की घोषणा की. एनडीएमसी के अनुसार 19 जून को इसकी नीलामी की जाएगी.

Advertisement
X
ताज महल होटल, मान सिंह रोड- नई दिल्ली
ताज महल होटल, मान सिंह रोड- नई दिल्ली

नई दिल्ली पालिका परिषद (NDMC) ने प्रतिष्ठित ताज मान सिंह होटल की लीज से जुड़े मामले में उसकी नीलामी कराने की घोषणा की है. एनडीएमसी के अनुसार 19 जून को इसकी नीलामी की जाएगी.

बोलीदाताओं को अपनी बोली 7 जून तक ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत फाइल करानी होगी. इस नए टेंडर की नीलामी के लिए, बोलीदाताओं को 32.2 करोड़ रुपये जमा राशी के तौर पर भी देने होंगे.

2011 में खत्म हो चुकी है ताज ग्रुप की लीज

गौरतलब है कि एनडीएमसी द्वारा ताज महल होटल को ताज ग्रुप के इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) को 33 साल के लिए लीज पर दिया गया था, जो कि 2011 में समाप्त हो गई थी. इसके बाद 9 बार लीज टेंडर का अस्थाई विस्तार कर अभी तक यह होटल ताज ग्रुप के पास रहा.

Advertisement

एनडीएमसी द्वारा नीलामी कराए जाने के फैसले को ताज ग्रुप ने दी थी चुनौती

पूर्व में एनडीएमसी द्वारा नीलामी के फैसले के बाद ताज ग्रुप ने दिल्ली हाई कोर्ट में एनडीएमसी को चुनौती दी थी, जिसके बाद कोर्ट का फैसला एनडीएमसी के पक्ष में आया था. फिर ताज ग्रुप ने हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जहां से भी न्यायालय ने एनडीएमसी को नीलामी के लिए हरी झंडी दिखाई. पर कोर्ट ने नीलामी में ताज ग्रुप को प्राथमिकता देने की बात भी कही थी. साथ ही कोर्ट ने कहा कि अगर नीलामी में ताज ग्रुप असफल होता है तो उसको होटल खाली करने के लिए 6 माह का वक्त दिया जाए.

कोर्ट के फैसले के बाद अब ताज मान सिंह के नाम से प्रख्यात ताज महल होटल की नीलामी की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement