scorecardresearch
 

हरदीप चड्ढा को नामधारी ने मारी थी गोलीः दिल्ली पुलिस

शराब कारोबारी पोन्टी चड्ढा और उनके भाई हरदीप चड्ढा के दोहरे हत्याकांड में शनिवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के बर्खास्त अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया और पूरे केस को क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया.

Advertisement
X

शराब कारोबारी पोन्टी चड्ढा और उनके भाई हरदीप चड्ढा के दोहरे हत्याकांड में शनिवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के बर्खास्त अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया और पूरे केस को क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया.

इस दौरान बड़ी खबर आई है कि छतरपुर फार्म हाउस में हरदीप पर नामधारी ने गोली चलाई थी. नामधारी ने एक गोली चलाई थी और जांच जारी है कि गोली हरदीप को लगी थी या नहीं.

पुलिस ने कोर्ट को बताया कि नामधारी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पोन्टी चड्ढा के मैनेजर भूपेंद्र बिष्ट ने नामधारी का नाम लेते हुए कहा था कि छतरपुर फार्म हाउस पर कब्जे की साजिश नामधारी की ही थी.

इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए नामधारी को गिरफ्तार किया था. पोन्टी चड्ढा की हत्या के समय मौके पर मौजूद नामधारी को पुलिस ने अवैध प्रवेश के आरोप में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के बाजपुर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था.

पुलिस आयुक्त (दक्षिण) छाया शर्मा ने शुक्रवार को बताया था कि कल (गुरुवार) एक सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस का एक दल उत्तराखंड भेजा गया था और वहां से नामधारी को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या नामधारी इस मामले में एक संदिग्ध हैं, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि फिलहाल हर कोई संदिग्ध है. हम किसी को भी पाक साफ नहीं कह रहे हैं. यह काम अदालत का है.

गौरतलब है कि नामधारी छतरपुर स्थित फार्म हाउस पर चड्ढा की हत्या के वक्त उनके साथ मौजूद थे. पोन्टी और उनके भाई हरदीप वहां दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में मारे गए थे.

Advertisement
Advertisement