अब तक आपने एक भैंस की कीमत लाखों में सुनी होगी लेकिन दिल्ली में हीरा और मोती नाम की दो ऐसी भैंसें हैं जिनकी कीमत करोड़ों में लगाई गई है. आप ये जानकर और भी हैरान होंगे कि इन भैसों को दी गई सुविधाएं किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. भैसों के मालिक ने इनकी सिक्यूरिटी के लिए गनर तक रखा हुआ है. इन दोनों भैसों की देखभाल के लिए बकायदा एक टीम बनाई गई है जो इनका खास ख्याल रखती है.
दिल्ली के नजफगढ़ के दिचाऊं में रहने वाले ओमप्रकाश अपने करोड़पति भैंसों को लेकर काफी गौरवांवित महसूस करते हैं क्योंकि उनके पास मुर्रहा नस्ल की दो ऐसी भैंसे हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है. देशभर में इस नस्ल की भैसें बहुत कम बची हैं. इस नस्ल की भैंसो की विदेश में बहुत डिमांड है जिसकी वजह से ओमप्रकाश को इन भैंसों के लिए विदेश तक से करोड़ों के ऑफर भी मिल चुके हैं लेकिन उन्होंने सारे ऑफर्स ठुकरा दिए.
इन भैंसों के लिए ओमप्रकाश ने खासा इंतजाम कर रखा है. भैंसों की सुरक्षा के लिए गनर के साथ साथ उसके आराम के लिए भी खासा इंतजाम किया गया है. भैंसो के खान-पान पर भी बहुत ध्यान दिया जाता है. हीरा और मोती को हर रोज खाने में 10 लीटर दूध के साथ बादाम, गोंद के लड्डू और मौसमी जूस भी दिया जाता है. हीरा और मोती की डील डौल और सुंदरता को देख कर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है. दुनिया भर में आज टेकनॉलजी के चलते ऐसे भैंसो को स्टोर किए हुए Male भैसों के सीमेन (Semen) से गर्भधारण कराया जाता है और ऐसे नस्ल की भैंसों की सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि इन्हें बिमारीयां बहुत ही कम होती हैं.
हरियाणा के एक किसान ने भी पिछले दो महीनों में अपने भैसे की सीमेन (Semen) से करीब 30 लाख रुपये की कमाई की है जो कि हिसार में सरकारी रिकॉर्ड है.