scorecardresearch
 

दिल्ली: चिकनगुनिया ने डेंगू को पछाड़ा, लोगों में दहशत

दिल्ली में पिछले साल डेंगू के 6000 से ज्यादा मामले सामने आए थे, जबकि इस साल अभी तक 1158 ही मामले सामने आए हैं तो वहीं चिकनगुनिया नए रिकॉर्ड बना रहा है.

Advertisement
X
इस साल डेंगू के कम मामले
इस साल डेंगू के कम मामले

दिल्ली में डेंगू के डंक ने कहर बरपा रखा है तो वहीं चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एमसीडी ने जो आंकड़े जारी किए है, उसके मुताबिक अभी तक चिकनगुनिया के 1724 मामले आ चुके हैं. वहीं डेंगू के पिछले साल की तुलना में कम मामले सामने आए हैं.

सितंबर 2015 आंकड़े के मुताबिक, दिल्ली में पिछले साल डेंगू के 6000 से ज्यादा मामले सामने आए थे, जबकि इस साल अभी तक 1158 ही मामले सामने आए हैं तो वहीं चिकनगुनिया नए रिकॉर्ड बना रहा है. भले ही चिकनगुनिया से मौतें नहीं होती है, लेकिन इस बीमारी ने दिल्ली वालों को दहशत में ला दिया है. ताजा जारी एमसीडी के आंकड़े दिखाते हैं कि राजधानी में बीते सात दिनों में चिकनगुनिया के मरीजों में ढाई सौ गुना इजाफा हुआ है. वहीं अगर डेंगू की बात करें तो दिल्ली में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा भी हजार को पार कर चुका है.

Advertisement

अगस्त के चौथे हफ्ते में डेंगू के 176 नए मामले सामने आए थे और मरीजों की कुल संख्या 487 हो गई थी, जबकि सितंबर के पहले हफ्ते में 284 डेंगू के नए मामले सामने आए और मरीजों की कुल संख्या 771 हो गई थी और अब यानी सितंबर के दूसरे हफ्ते में डेंगू के 387 नए मामले सामने आए हैं और मरीजों की कुल संख्या 1158 हो चुकी है. यकीनन चिकनगुनिया और डेंगू के ये आंकड़े हैरान करने वाले हैं. लेकिन दिल्ली पर मच्छर के डंक का ये खतरा फिलहाल टलता नहीं दिख रहा है.

Advertisement
Advertisement