गाजियाबाद में राजनगर के आरडीसी इलाके में एक नाबालिग की कार ने दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में दो युवक घायल हो गए हैं. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
हादसे में घायल हुए रमेश और पवन नाम के दो युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के मुताबिक इस कार को एक नाबालिग चला रहा था. कार में उसके साथ दो दोस्त भी थे. टक्कर मारने के बाद होंडा कार पेड़ से जा टकराई.
नाबालिग गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी का बेटा है. उसकी मां गाजियाबाद के ही एक नामी स्कूल की प्रधानाचार्या है.