दिल्ली में मासूम बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और रेप की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. न्यू उस्मानपुर थाने में एक मासूम बच्ची को सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ रेप की कोशिश करने व उसके इंटरनल पार्ट्स पर ब्लेड से जख्म पहुचाने व जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया गया है. मेडिकल जांच में नौ साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ और उसके शरीर पर जख्म की पुष्टि हुई है. पुलिस ने धारा 363, 324, 376, 511, 34 में मामला दर्ज किया है. लेकिन आरोपी अब भी फरार है. लड़की ने पुलिस को मौके पर एक और लड़के के होने की भी बात बतायी है.
न्यू उस्मानपुर थाने में उस मासूम बच्ची ने जब कैमरे के सामने अपने ऊपर हुए जुल्म की कहानी बयान की तो उस मासूम के आंसू निकल आये. नौ साल की दूसरी कक्षा की इस बच्ची ने जो बताया उसे सुनकर आप भी सहम जाएंगे.
लड़की के पिता का कहना है कि संजय नाम का वो 35 साल का दरिंदा उनकी ही कॉलोनी में रहता है. उन्होंने बताया कि वह मोबाइल की दुकान चलाता है. सोमवार की दोपहर को संजय नौ साल की मासूम रिंकी (बदला हुआ नाम) और उसकी 6 साल की छोटी बहन को बाइक पर ये कहकर ले गया कि तुम्हारी मम्मी बुला रही है. इसके बाद वह दोनों बच्चों को उस्मानपुर में रोड के किनारे जंगल में ले गया और बड़ी लड़की के कपडे उतारकर उसके साथ गलत करने की कोशिश की और उसके इंटरनल पार्ट्स पर ब्लेड से वार किया.
पीड़िता के पिता ने बताया कि संजय ने उन्हें तबाह कर रखा है, तंत्र मंत्र से वशीकरण करके उनकी पत्नी को भी गुमराह किया और अब उसे गायब कर रखा है. पुलिस कुछ नहीं कर रही है. आरोपी संजय की शिकायत पीड़िता के पिता ने 23 अगस्त को भी की थी.
माना जा रहा है कि संजय ने 23 अगस्त का बदला लेने के लिए ही मासूम बच्ची के साथ इस तरह की घिनौनी हरकत की है. संजय पुलिस में शिकायत होने से आग बबूला हो गया था.