दिल्ली के बदरपुर में बच्ची के साथ दरिंदगी के मामले में पुलिस ने एक 15 साल के नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में भी अश्लील फिल्म ने रोल निभाया है. आरोपी ने रेप से पहले अपने मोबाइल अश्लील फिल्म देखी थी. इस सिलसिले में पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की थी, लेकिन पुलिस को सबसे ज्यादा शक नाबालिग पर ही था.
ऊधर, एम्स के ट्रॉमा सेंटर में बच्ची का इलाज हो रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची की हालत अभी स्थिर है.