दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में रविवार सुबह हुए धमाके से राजधानी में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और जल्द ही मामले को स्पेशल सेल को ट्रांसफर किया जाएगा. फिलहाल, स्पेशल सेल, एनआईए, सीआरपीएफ, एफएसएल और एनएसजी की टीमें मौके पर पहुंच कर जांच कर रही हैं.
मौके पर पहुंची एजेंसियों ने पूरे इलाके को कॉर्डन ऑफ कर लिया है और वहां की मैपिंग की जा रही है. साथ ही, आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि धमाका करने वाले की पहचान हो सके. केंद्र सरकार ने दिल्ली पुलिस से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और मामले में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
आसमान में उठा था धुएं का गुबार
रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के पास धमाके की तेज आवाज सुनाई दी. इसके बाद आसमान में सफेद धुएं का गुबार देखा गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. धमाके के बाद बदबू फैलने के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई. हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
घटना स्थल पर मिला सफेद पाउडर
शुरुआत में इस धमाके को मामूली समझा जा रहा था, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, इसकी गंभीरता का अंदाजा हुआ और कई प्रमुख जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं. दिल्ली पुलिस, NSG, FSL और फायर ब्रिगेड की टीमों ने घटनास्थल का मुआयना किया, हालांकि अब तक कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है. जांच एजेंसियां इस धमाके को संभावित साजिश के रूप में देख रही हैं. जानकारी के मुताबिक, धमाके के चलते आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए और कई घरों के शीशे भी चटक गए हैं. जांच के दौरान एक दीवार पर सफेद पाउडर के अवशेष पाए गए हैं, जिसे जांच के लिए भेजा गया है.
कई एजेंसियां मौके पर सक्रिय
NSG की टीम ने अपने COCKER SPANNER डॉग को जांच में शामिल किया है, जो सूंघने में विशेष दक्षता रखता है. साथ ही NDRF की टीम भी मौके पर मौजूद है और यह जांच कर रही है कि कहीं धमाके से रेडिएशन जैसी किसी अन्य समस्या का खतरा तो नहीं है. विभिन्न एजेंसियां मिलकर मामले की जांच कर रही हैं, जिनमें शामिल हैं:
दिल्ली लोकल पुलिस
स्पेशल सेल
CRPF टीम
NSG टीम
FSL टीम
NIA टीम
NDRF टीम
IB अधिकारी