scorecardresearch
 

MCD चुनाव के ऐलान से पहले ही AAP ने शुरू किया प्रचार

दिल्ली में MCD चुनावों की तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है. दिल्ली में अगले महीने निगम चुनाव होने की संभावना है और दिल्ली की सत्ताधारी AAP ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही AAP के ये उम्मीदवार अपने-अपने वार्डों में जोर-शोर से प्रचार अभियान कर रहे हैं.

Advertisement
X
घोंडली वार्ड से कांग्रेस की पार्षद ने AAP पर साधा निशाना
घोंडली वार्ड से कांग्रेस की पार्षद ने AAP पर साधा निशाना

दिल्ली में MCD चुनावों की तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है. दिल्ली में अगले महीने निगम चुनाव होने की संभावना है और दिल्ली की सत्ताधारी AAP ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही AAP के ये उम्मीदवार अपने-अपने वार्डों में जोर-शोर से प्रचार अभियान कर रहे हैं.

हर गली-नुक्कड़ में बस AAP के उम्मीदवारों के ही पोस्टर नजर आते हैं. इसके अलावा ये उम्मीदवार लोगों के बीच जाकर भी वोट मांग रहे हैं. कृष्णानगर के घोंडली वार्ड से चुनाव लड़ रहे AAP के उम्मीदवार हाजी शाहनवाज़ घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं.

इस वार्ड से फिलहाल कांग्रेस पार्टी की इशरत जहां पार्षद हैं. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने अभी यहां अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, लिहाज़ा कोई प्रत्याशी चुनाव प्रचार भी नहीं कर रहा. पेशे से वकील इशरत का कहना है कि आम आदमी पार्टी डरी हुई है, इसीलिए इतनी जल्दी चुनाव प्रचार में जुट गई है.

Advertisement

वहीं दिल्ली के लगभग सभी वार्डों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. घोंडली से सटे अनारकली वार्ड में भी AAP उम्मीदवार नमिता बहल ने तो अपना नया दफ्तर भी खोल दिया है, जहां स्थानीय लोगों से मुलाकात और चुनावी रणनीति तय करने के साथ ही वह सुबह शाम प्रचार में जुटी हैं. नमिता को स्थानीय महिलाओं से खासा समर्थन मिलता दिख रहा है, जो कि उनके साथ चुनाव प्रचार में भी जुटी हैं. नमित कहती हैं, 'हमारी पार्टी किसी से नहीं डरती. इस वार्ड में गंदगी बहुत ज्यादा फैली रही है, हम इसे खत्म करेंगे.

MCD चुनाव की तारीख का ऐलान अभी भले ही नहीं हुआ हो, मगर आम आदमी पार्टी इस चुनाव में किसी भी तरह की कमी नहीं बरतना चाहती. लिहाजा अभी से ही प्रचार प्रसार ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है.

Advertisement
Advertisement