scorecardresearch
 

MCD ने विज्ञापन से बताया दिल्ली सरकार के 'विज्ञापन का सच'

दिल्ली सरकार और एमसीडी के बीच विज्ञापन वार शुरू हो गया है. सफाईकर्मियों की हड़ताल से शुरू हुए विवाद को लेकर अब दोनों के बीच ठन गई है.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

दिल्ली सरकार और एमसीडी के बीच विज्ञापन वार शुरू हो गया है. सफाईकर्मियों की हड़ताल से शुरू हुए विवाद को लेकर अब दोनों के बीच ठन गई है. केजरीवाल सरकार के विज्ञापन के जवाब में अब एमसीडी ने भी विज्ञापन दिया है. कहा है कि केजरीवाल के विज्ञापन का सच हम बताते हैं.

अब एमसीडी ने पलटवार में यह कहा
एमसीडी ने कहा है कि निगम की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. तीनों निगमों के 1179 करोड़ रुपये की तीसरी किस्त बकाया है. दिल्ली सरकार के पास विधायकों का वेतन पांच गुणा बढ़ाने का पैसा है, लेकिन सफाईकर्मियों को उनका बकाया देने के लिए पैसा नहीं है.

दिल्ली सरकार के विज्ञापन था यह दावा
इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अखबारों में विज्ञापन दिया था. इसमें डीडीए से एमसीडी के 1500 करोड़ रुपये बकाया चुकाने को कहा था. यह साफ किया था कि नगर निगम दिल्ली सरकार के अधीन नहीं आते हैं. ये गलतफहमी फैलाई जा रही है कि दिल्ली सरकार निगम को पैसे नहीं दे रही है.

Advertisement
Advertisement