scorecardresearch
 

MCD Budget: हंगामे के बीच एमसीडी ने 16 हजार करोड़ का बजट किया पास, मेयर शैली ओबेरॉय ने की कई घोषणाएं

एमसीडी की बैठक में बजट प्रस्तुत करने के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ. पांच मिनट में ही बजट पास करने की औपचारिकता पूरी हुई. भाजपा पार्षदों को मेयर तक पहुंचने से रोकने के लिए आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने उनके चारों और घेरा बना कर रखा.

Advertisement
X
बजट पेश करने के दौरान जमकर हंगामा हुआ
बजट पेश करने के दौरान जमकर हंगामा हुआ

दिल्ली नगर निगम (MCD) ने गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 16,683 करोड़ रुपये का बजट बिना वोट के पारित कर दिया. एमसीडी ने 2023-24 और 2024-25 का बजट अनुमान पारित किया.

एमसीडी की बैठक में बजट प्रस्तुत करने के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ. पांच मिनट में ही बजट पास करने की औपचारिकता पूरी हुई. भाजपा पार्षदों को मेयर तक पहुंचने से रोकने के लिए आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने उनके चारों और घेरा बना कर रखा.

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सदन द्वारा कुल 15,686.99 करोड़ रुपये की आय और 16,683.01 रुपये के व्यय को मंजूरी दी गई. बजट एमसीडी आयुक्त की अनुपस्थिति में पारित किया गया, जिन्हें बजट पेश करना था और उसके बाद मतदान हुआ.

बजट पास होने के मौके पर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा- दिल्ली की जनता, व्यापारियों, कर्मचारियों को बधाई देना चाहूंगी कि 16 हजार करोड़ का बजट पास हो गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली जनता को वादा है कि केजरीवाल का एक-एक वादा पूरा करेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि एक हजार करोड़ का बजट सड़कों की रखरखाव के लिए होगा. इसके अलावा ऐप 311 के लिए एक अलग बजट रखा है. 15 करोड़ का बजट गौशाला के लिए होगा. डोर टू डोर वाली सर्विस के लिए अलग बजट.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement