दिल्ली के रोहिणी इलाके में जलजमाव के दौरान करंट लगने से एक शख्स की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम को दिल्ली के रोहिणी इलाके में 50 साल का एक शख्स अपने घर के बाहर जलजमाव वाली सड़क के बीच से गुजरने के दौरान करंट की चपेट में आ गया था.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक पीड़ित की पहचान संजय के रूप में हुई है, जो प्रेम नगर इलाके में अपने घर के बाहर जमा पानी में फिसल गया और करंट की चपेट में आ गया, उन्होंने बताया कि एक टीम मौके पर पहुंची लेकिन उसे पहले ही अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आसपास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो सके. पड़ोसियों के अनुसार, रोहिणी इलाके में पिछले दो सप्ताह में यह दूसरी ऐसी घटना है, जहां जलभराव के दौरान करंट लगने से किसी व्यक्ति की जान चली गई.
उन्होंने कहा कि हर मानसून के दौरान जलभराव की समस्या की शिकायत की लेकिन नगर निगम अधिकारियों ने समस्या को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. पुलिस ने कहा कि उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे जांच कर रहे हैं.
बता दें कि अभी एक हफ्ते पहले ही उत्तर पश्चिमी दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में भी अपने घर के पास बारिश का पानी निकालते समय बिजली का झटका लगने से 40 साल के एक व्यक्ति की जान चली गई.
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि किराड़ी में रहने वाले लल्लन मिश्रा की करंट लगने से मौत हो गई थी. एक अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने मिश्रा को बेहोश पड़ा पाया और उन्हें अस्पताल ले गई जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.