scorecardresearch
 

केजरीवाल सरकार की 400 फाइल जांचने वाली एलजी की कमेटी अवैध: मनीष सिसोदिया

उपराज्यपाल और केजरीवाल सरकार के बीच फिर से अधिकारों की जंग तेज हो सकती है. मंगलवार को दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में एलजी द्वारा बनाई गई तीन सदस्यीय समिति पर चर्चा हुई.

Advertisement
X
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

उपराज्यपाल और केजरीवाल सरकार के बीच फिर से अधिकारों की जंग तेज हो सकती है. मंगलवार को दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में एलजी द्वारा बनाई गई तीन सदस्यीय समिति पर चर्चा हुई. ये कमिटी आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने से लेकर अगस्त 2016 तक लिए गए तमाम फैसलों की फाइल जांचने के लिए बनाई गयी थी. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एलजी की कमिटी को अवैध बताते हुए कहा कि ऐसी समिति बनाने का अधिकार उपराज्यपाल को नहीं है.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि "केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारों का मामला सुप्रीम कोर्ट में है, जिसका फैसला नवंबर के महीने आना है. हमने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक कोई कदम न उठाये. मुझे उम्मीद है इसका सम्मान होगा." कैबिनेट नोट में इस बात का ज़िक्र किया गया है कि एलजी की कमिटी किस तरह अधिकारियों में डर पैदा कर रही है. कमिटी द्वारा फाइलों की जाँच को मंत्रियों से पूरी तरह दूर रखा जा रहा है जिससे कई बड़े काम रुके हुए हैं. जिसके चलते मनीष सिसोदिया एलजी की कमिटी को एक चिट्ठी भी लिख सकते हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि 4 अगस्त को दिल्ली हाईकोर्ट का एक फैसला आया था, इसमें कहा गया कि दिल्ली केंद्र शासित है, यहां उपराज्यपाल ही प्रशासक हैं. इसके बाद एलजी ने सभी विभागों को आदेश दिए थे कि ऐसे सभी फैसले जिनकी अनुमति एलजी से ली जानी चाहिए थी, लेकिन नहीं ली गई, उनकी सभी फाइलें उपराज्यपाल कार्यालय भेजी जाएं.

एलजी दफ़्तर के मुताबिक, इस तरह की करीब 400 फाइलें हैं. एलजी ने दिल्ली सरकार के फैसलों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति भी बनाई थी. इसमें पूर्व सीएजी वीके शुंगलू, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालस्वामी व पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त प्रदीप कुमार को जगह दी गई. इस समिति को 6 सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.

एलजी की कमिटी फाइल की जांच करते वक़्त इन बातों का ध्यान रखती है-
1. फैसले लेने में प्रक्रिया या किसी कानून का उल्लंघन तो नहीं हुआ.
2. क्या ऐसे उल्लंघन जानबूझकर किए गए.
3. इन उल्लंघन में मंत्रियों, अफसरों आदि के रोल की जांच करना और जिम्मेदारी तय करना.
4. किस तरह की कार्रवाई की जाए ये सुझाव देना और अगर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा है, तो कैसे उसकी भरपाई हो?
5. हर फाइल के बारे में बताना कि क्या फैसले को नियमित किया जा सकता है या नहीं.
6. नियमित करने या ना करने के क्या कानूनी, प्रशासनिक व आर्थिक नतीजे होंगे ये भी समिति को बताना होगा.
7. अगर किसी मामले में और जांच की जरूरत हो तो सुझाव देना.

 

Advertisement
Advertisement