दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर ने सीएम अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उनके नाम का 'दुरुपयोग' नहीं किया जाए. इंस्पेक्टर जगमेंदर दहिया ने लिखा है कि उन्होंने कभी भी एमके मीणा के खिलाफ शिकायत नहीं की है.
इतना ही नहीं, इंस्पेक्टर ने सीएम केजरीवाल और अन्य लोगों को इस बारे में कानूनी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है. अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने यह खबर छापी है.
AAP सरकार ने किया था दहिया का जिक्र
दरअसल, AAP सरकार ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के प्रमुख के पद पर एमके मीणा के नियुक्ति मामले में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए जगमेंदर दहिया की शिकायत का जिक्र किया था. सरकार ने कहा था कि जगमेंदर दहिया ने एमके मीणा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
मेरे नाम का गलत इस्तेमाल
इंस्पेक्टर दहिया ने 2 जुलाई को केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर दावा किया कि उन्होंने एमके मीणा के खिलाफ कभी शिकायत दर्ज नहीं कराई. चिट्ठी में लिखा है, 'मैं आपको जानकारी दे रहा हूं कि मैंने कभी भी एमके मीणा के खिलाफ किसी अथॉरिटी या पुलिस अधिकारियों से शिकायत नहीं की है. मैं व्यक्तिगत तौर पर उनका आदर करता हूं. कुछ खबरों में ऐसा कहा जा रहा है, जो महज अफवाह है.'
इंस्पेक्टर दहिया ने आगे लिखा है कि वे उन लोगों के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करा सकते हैं, जिन्होंने उनके नाम का दुरुपयोग किया या ऐसा अभी भी कर रहे हैं.