scorecardresearch
 

केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से कहा- देशभक्ति कर लो या मोदी भक्ति

Foundation Stone of 1000 Classrooms Inaugurates By Arvind Kejriwal दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बनाए जाने वाले एक हजार क्लासरूम का शिलान्यास समारोह कार्यक्रम में सीएम केजरीवाल ने मोदी सरकार को जमकर कोसा.

Advertisement
X
सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो-@ramkumarjha)
सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो-@ramkumarjha)

राजधानी दिल्ली में शनिवार को दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एक हजार क्लासरूम का शिलान्यास समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि देशभक्ति कर लो या मोदी भक्ति. न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हुए इस कार्यक्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, विधायक अमानातुल्ला खान समेत स्कूली बच्चे और बच्चों के माता-पिता मौजूद थे.

कार्यक्रम के दौरान सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि देशभर के सभी राज्यों में इतने स्कूल नहीं बने जितने दिल्ली सरकार बनाने जा रही है. 4 साल में 21 हजार क्लासरूम बन जाएंगे. मतलब 1000 नए स्कूल बनने जा रहे हैं, जबकि 1100 सरकारी स्कूल में 24 हजार क्लासरूम पहले से हैं. ये सरकार रॉकेट की स्पीड में काम करती है, हमने 500 स्कूल बनाने का वादा किया था, लेकिन अब 1000 स्कूल बना दिए हैं.

Advertisement

साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये स्कूल अच्छे हैं, इसका सर्टिफिकेट खुद हमारे विधायकों के बच्चों ने यहां एडमिशन लेकर दिया है. प्राइवेट स्कूल से बेहतर नतीजे अब सरकारी स्कूल के आ रहे हैं. दिल्ली सरकार से पढ़ाई करने वाले 350 बच्चों का IIT में एडमिशन हुआ. सभी माता-पिता का सीना 59 इंच का हो गया. जिसने 56 इंच को पीछे छोड़ दिया.

दिल्ली के सीएम के मुताबिक,  हैप्पीनेस क्लास में बच्चों को देशभक्त बनने की शिक्षा दी जाती है. कोई पाकिस्तान और अमेरिका से आकर देश ठीक नहीं करेगा. ऐसी शिक्षा का फायदा नहीं है जो बेरोजगारी पैदा करे.

इस दौरान सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिल्ली में ये नए  क्लासरूम बनाने में केंद्र सरकार द्वारा बहुत अड़चन डाली गईं. केंद्र सरकार वाले सारी फाइल मंगवा लेते हैं. ये तय कर लेना कि मोदी जी से प्यार करते हो या अपने बच्चों से. मोदी जी ने एक भी स्कूल बनाकर नहीं दिया. आप लोग देशभक्ति कर लो या मोदी भक्ति.

उन्होंने दिल्ली की जनता से वादा करते हुए कहा कि आपसे निवेदन है कि पिछले विधानसभा चुनाव में जिस तरह 70 में से 67 सीटें AAP को दी. उसी तरह इस लोकसभा चुनाव में 7 सीटों भी जितवा देना.

Advertisement

कार्यक्रम में मौजूद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 12 हजार 748 कमरे इस साल दिल्ली सरकार बनाएगी, जबकि 11000 क्लासरूम बनाने का काम आज से शुरू हो रहा है.

साथ ही उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि दिल्ली में स्कूल और पुल खूब बन रहे हैं क्योंकि अब ईमानदारी से काम हो रहा है. 4 साल में 8 हजार क्लासरूम और 25 स्कूल बन चुके हैं. आगे 31 स्कूल बनाए जा रहे हैं.

कार्यक्रम में आए बच्चों को मनीष सिसोदिया ने कहा कि अपने घर जाकर मम्मी-पापा को धन्यवाद कहना क्योंकि उन्होंने आम आदमी पार्टी को चुना, अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री और मुझे शिक्षा मंत्री बनाया(यहां जल्दबाजी में सिसोदिया खुद को 'मुख्यमंत्री' बोल गए, फिर तुरंत सुधार भी कर दिया.)

आगे उन्होंने कहा कि देश में मंदिर-मस्जिद की राजनीति हो रही है और दिल्ली में स्कूल बनाने की. राजनीति को शिक्षा से नही जोड़ा तो इन स्कूलों को बावर्चीखाना बना देंगे. अरविंद केजरीवाल का साथ देना जरूरी है, हम नहीं रहे या कमजोर पड़ गए तो स्कूलों में पढ़ाई की जगह शादियां करवाई जाएंगी. उन्होंने वादा किया कि मैं ऐसे स्कूल ऐसे बनवाऊंगा जैसे अपना घर बनवा रहा हूं.

Advertisement
Advertisement