दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कमर कस ली है. शनिवार रात केजरीवाल दिल्ली के बिजली मंत्री हारून युसूफ के इलाके बल्लीमारान में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे और हारून को चुनौती दी, साथ ही उनपर सबसे भ्रष्ट पावर मिनिस्टर होने का आरोप भी लगाया.
आम आदमी पार्टी की बल्लीमारान से उम्मीदवार फराना अंजुम के समर्थन में आयोजित इस सभा में हजारों लोग जमा हुए. इस सभा में समां बांधने के लिए गीतों के साथ ही शायरी का भी दौर चला, जिसका यहां आए लोगों ने भी खूब लुत्फ़ उठाया.