दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को 2 साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को फ्री वाई-फाई देने का वादा किया था लेकिन दिल्ली में अब तक फ्री वाई-फाई की सुविधा नहीं दी गई है.
दिल्ली सरकार का कहना है कि अभी इस पर काम चल रहा है. पिछले 2 सालों में जब भी आम आदमी पार्टी से फ्री वाई-फाई के बारे में पूछा गया तब-तब पार्टी का कहना था कि बहुत जल्द इसे शुरू किया जाएगा. भले ही दिल्ली सरकार ने जनता के को सुविधा ना दी हो मगर NDMC ने दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॅाट प्लेस में फ्री वाई-फाई की सुविधा जरूर दे रखी है.
सीपी में फ्री वाई-फाई की पड़ताल करने पर पता चला कि इलाके में वाई-फाई सुविधा बेहतर ढंग से काम कर रही है और कुछ ही मिनटों में यहां इंटरनेट से जुड़ सकते हैं. इससे जुड़ने के लिये आपको, अपना नाम, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर देना होता है. इसके बाद आपके नंबर पर ओटीपी यानि कि वन टाइम पासवर्ड आता है जिसके बाद इसे इस्तेमाल कर आप अपना मोबाइल वाई-फाई से कनेक्ट कर सकते हैं. इस सुविधा का इस्तेमाल आप 20 मीनट तक ही कर सकते है और इस दौरान आपको 4G स्पीड भी मिलेगी.
केजरीवाल सरकार फ्री वाई-फाई का सपना ही दिखाती रही और NDMC ने लोगों को 4G की स्पीड में फ्री इंटरनेट भी दे दिया. इस सुविधा को लेकर आम लोग भी काफी खुश हैं. लोगों का कहना है कि यहां का वाई-फाई अच्छा काम करता है और वो इसका भरपूर इस्तेमाल भी कर रहे हैं.
कुछ महीने पहले ही दिल्ली सरकार ने कहा था कि जल्द ही दिल्ली में कई जगहों पर फ्री वाई-फाई सुविधा दी जाएगी लेकिन सरकार के दो साल पूरे होने के बाद भी दिल्ली की जनता को इस सुविधा का इंतजार है.