scorecardresearch
 

कपिल मिश्रा ने स्पीकर को कहा धृतराष्ट्र, हुए सदन से बाहर

AAP विधायक द्वारा मुद्दे को उठाने के तुरंत बाद ही कपिल मिश्रा सदन के वेल में जा घुसे और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से जवाब मांगा. कपिल ने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से कहा, 'आप धृतराष्ट्र बन कर क्यों बैठे हैं?'

Advertisement
X
कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा

सोमवार को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में फिर हंगामा हुआ. आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए और स्पीकर को धृतराष्ट्र कह डाला. मिश्रा ने आरोप लगाया कि स्पीकर AAP के विधायकों के गलत कामों को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं, जबकि उनकी आवाज दबाई जा रही है. इसके बाद स्पीकर ने मार्शल बुलाए और कपिल मिश्रा को सदन से बाहर निकाल दिया.

दरअसल आम आदमी पार्टी विधायक ऋतुराज ने सदन में कपिल मिश्रा द्वारा दिए गए बयान का जिक्र किया जिसमें कपिल मिश्रा ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कायर और विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को डायर कहा था.  

AAP विधायक द्वारा मुद्दे को उठाने के तुरंत बाद ही कपिल मिश्रा सदन के वेल में जा घुसे और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से जवाब मांगा. कपिल ने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से कहा, 'आप धृतराष्ट्र बन कर क्यों बैठे हैं?'

Advertisement

स्पीकर राम निवास गोयल को कपिल मिश्रा ने सदन के भीतर धृतराष्ट्र कहा और स्पीकर ने इसे रिकॉर्ड में रखने को कहा. कपिल मिश्रा ने बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा, 'सिमरन नाम की एक महिला को तीन विधायकों ने मारा था. इसकी जांच की मांग कर रहा हूं, लेकिन मेरे खड़े होते ही मुझे बाहर कर दिया जाता है. मैंने सभापति को कहा कि वे धृतराष्ट्र की तरह व्यवहार ना करें, इसलिए मैंने उन्हें डायर भी कहा है.' उन्होंने कहा कि जगदीप राणा और राजन मदान के मुद्दे पर भी वे कोर्ट जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement