दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने पुलिस को आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ पिछले साल खिड़की एक्सटेंशन में आधी रात को मारे गए छापे के संबंध में मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है.
राजभवन के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा, 'उपराज्यपाल ने सोमनाथ भारती के खिलाफ मुकदमा चलाने की पुलिस को मंजूरी दे दी है. सोमनाथ एक निर्वाचित प्रतिनिधि हैं और इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए उपराज्यपाल की मंजूरी जरूरी थी.'
भारती अन्य स्वयंसेवकों के साथ पिछले साल 15 और 16 जुलाई की दरम्यानी रात लगभग तीन बजे तड़के खिड़की एक्सटेंशन गए थे, जहां उन्होंने अफ्रीकी मूल के विभिन्न लोगों के घरों पर छापे मारे थे और उसके बाद अफ्रीकी महिलाओं ने आप स्वयंसेवकों पर छेड़छाड़ करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.
इसके बाद भारती सहित 17 अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
- इनपुट IANS