दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में एक लेडी प्रोफेसर ने अपने ही छात्र पर बलात्कार का आरोप लगा दिया है. महिला का आरोप है कि पीएचडी का यह छात्र उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध स्थापित करता रहा और बाद में शादी से मुकर गया. आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया गया है. बुधवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा.
जेएनयू पिछले कुछ समय से ऐसी घटनाओं से शर्मसार होता रहा है. महिला प्रोफेसर ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा है कि आरोपी छात्र यूनिवर्सिटी के पास ही मुनिरका में किराए के मकान में रहता था. वह उनके पास अक्सर कुछ पूछने आता रहता था. इस मामले का एक और पहलू यह भी है कि पिछले कुछ समय से प्रोफेसर और छात्र के बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित होते रहे हैं. छात्र ने महिला प्रोफेसर को वादा किया था कि वह उसके साथ शादी करेगा. 30 साल का यह छात्र खुद को नेपाल के एक मंत्री का बेटा बताता है.
पुलिस ने बताया कि महिला का आरोप है कि पिछले कुछ समय से आरोपी छात्र उसे नजरअंदाज कर रहा था. कुछ दिनों पहले उसने शादी से भी इनकार कर दिया. छात्र का कहना था कि वह शादी को लेकर गंभीर नहीं है. पुलिस ने महिला प्रोफेसर की मेडिकल जांच कराई इसके अलावा आरोपी छात्र से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस बुधवार को छात्र को गिरफ्तार कर सकती है.