दिल्ली के लोग अभी भी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. प्रदूषण के स्तर में कोई कमी नहीं आई है. तापमान घटने की वजह से दिन-ब-दिन हालात और बुरे होते जा रहे हैं. इस पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का एक बयान आया है.
जावड़ेकर ने दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण के लिए पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान अहमदाबाद में की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जावड़ेकर ने कहा, 'नरेन्द्र मोदी सरकार की वजह से प्रदूषण नहीं बढ़ा है. पिछले 10 साल से जो सरकार दिल्ली में थी उसने इस विषय को गम्भीरता से नहीं लिया जिसकी वजह से आज ये हालात हैं.'
जावड़ेकर ने आगे कहा कि सरकार पर्यावरण को लेकर गंभीर है और इसकी बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरत है. यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. गौरतलब है कि जावड़ेकर मोदी सरकार में पर्यावरण मंत्रालय भी संभाल चुके हैं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा और आसमान कहीं-कहीं में बादल छाए रहेंगे. स्मॉग की वजह से वातावरण में काफी नमी रहेगी. 14-15 नवंबर के आस-पास हल्की बारिश की संभावना है जिससे स्मॉग छटेगा.