आतंकवाद के कई मामलों में दोषी और महाराष्ट्र ISIS मॉड्यूल का प्रमुख साकिब नचान की शनिवार (29 जून) को दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई. उसे कुछ दिन पहले ब्रेन हैमरेज के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसकी हालत और बिगड़ती गई और दोपहर 12:10 बजे उसकी मृत्यु हो गई.
कई गंभीर मामलों में हो चुका था दोषी
साकिब नचान को 2002 और 2003 के मुंबई बम धमाकों में दोषी ठहराया गया था. उसे 2016 में सजा हुई थी और उसने 10 साल की सजा काटी. 2017 में रिहाई के बाद वह फिर सक्रिय हो गया और ISIS से जुड़ गया.
रिहाई के बाद उसने ठाणे जिले के पडघा स्थित बोरीवली गांव में युवाओं को कट्टरपंथी विचारधारा के ज़रिए बरगलाना शुरू कर दिया. वह उन्हें 'सबाथ' (ISIS की एक दीक्षा पद्धति) देकर आतंकी हमलों के लिए तैयार करता था. इतना ही नहीं, उसने अपने गांव को 'अल-शाम (सीरिया)' घोषित कर दिया और कहा कि वहां केवल शरिया कानून लागू होगा, भारतीय कानून नहीं.
NIA और ATS की कार्रवाई
2023 में NIA ने पडघा समेत देशभर में ISIS मॉड्यूल के खिलाफ छापेमारी की थी. साकिब नचान के घर से हथियार, गोला-बारूद, नकदी और कट्टरपंथी साहित्य बरामद हुआ. जांच में सामने आया कि उसका संपर्क सीरिया में ISIS के टॉप हैंडलर्स से था.
महाराष्ट्र ATS ने भी इस महीने की शुरुआत में उसकी संपत्ति और सहयोगियों के ठिकानों पर छापे मारे थे. इसके कुछ दिन बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे 24 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
रविवार को अंतिम संस्कार
अधिकारियों के मुताबिक, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा और रविवार को बोरीवली (पडघा) में अंतिम संस्कार किया जाएगा.