दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर एलजी हाउस के बाहर स्याही फेंकी गई है. सिसोदिया रविवार देर रात फिनलैंड दौरे से लौटे हैं. वह राज्य में डेंगू-चिकनगुनिया के बढ़ते मामले पर उपराज्यपाल से मिलने के लिए पहुंचे थे. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आरोपी बृजेश शुक्ला स्वराज जनता पार्टी का सदस्य है.
एलजी हाउस के बाहर जब मनीष सिसोदिया प्रेस से बात कर रहे थे, तभी नाराजगी जाहिर करते हुए बृजेश शुक्ला नाम के शख्स ने उन पर अचानक स्याही फेंक दी. इसके बाद सिसोदिया ने कहा कि विरोधियों के पास न तो कोई मुद्दा और ना ही कोई काम, वो सिर्फ स्याही फेंकना जानते हैं. हम हेल्थ और शिक्षा में सुधार कर देंगे.
गौरतलब है कि राज्य में चिकनगुनिया से 15 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. उपमुख्यमंत्री एजुकेशन संबंधी टूर पर फिनलैंड गए थे. जिस पर एलजी नजीब जंग ने उन्हें निर्देश देते हुए फौरन लौटने को कहा था.
Delhi: Ink thrown at Deputy CM Manish Sisodia outside LG office pic.twitter.com/C4uqtVYC9B
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
स्याही फेंकने वाले बृजेश शुक्ला ने कहा कि वह हमारे पैसे से विदेश जाते हैं और यहां दिल्ली पीड़ित हैं.
He is going abroad on our money and people of Delhi are suffering: Brajesh Shukla, who threw ink at Manish Sisodia pic.twitter.com/k1fUbHDXDw
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
आप नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला. विश्वास ने कहा कि पाकिस्तान ने घर में घुस कर हमारे 20 जांबाज मार डाले. फर्जी राष्ट्रवादियों ने LG द्वारा तलब मनीष सिसोदिया पर स्याही फेंक कर पाक से बदला लिया
पाकिस्तान ने घर में घुस कर हमारे 20 जाँबाज़ मार डाले. फ़र्ज़ी राष्ट्रवादियों ने LG द्वारा तलब @msisodia पर स्याही फेंक कर पाक से बदला लिया
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 19, 2016
दिलीप पाण्डेय ने एलजी पर लगाया आरोप
दिलीप पांडेय ने ट्वीट कर एलजी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वाह एलजी साहब. ACB, CBI, पुलिस तो लगाई ही थी, अब गुंडों से स्याही फिकवाने का भी काम शुरू कर दिया. वैसे इस स्याही का सही इस्तेमाल हमें आता है.
वाह LG साब, ACB, CBI, पुलिस तो लगाई ही थी, अब गुंडों से स्याही फिकवाने का भी काम शुरू कर दिया👍वैसे इस स्याही का सही इस्तेमाल हमें आता है📝
— Dilip K. Pandey (@dilipkpandey) September 19, 2016