scorecardresearch
 

दिल्ली में मोदी ने की अपील- डर्टी टीम हटाएं, ड्रीम टीम को लाएं

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अपमान किया है. इसके साथ ही मोदी ने लोगों से अपील की कि कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपी सरकार की 'डर्टी टीम' के स्थान पर 2014 के लोकसभा चुनाव में 'ड्रीम टीम' का चुनाव करें.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अपमान किया है. इसके साथ ही मोदी ने लोगों से अपील की कि कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपी सरकार की 'डर्टी टीम' के स्थान पर 2014 के लोकसभा चुनाव में 'ड्रीम टीम' का चुनाव करें.

रोहिणी के जैपनीज पार्क में भाजपा की दिल्ली इकाई की ओर से आयोजित रैली में करीब दो से पांच लाख लोगों की भीड़ थी. कई राजनयिक भी मोदी को सुनने पहुंचे थे. मोदी ने मनमोहन सिंह को एक 'देहाती औरत' कहने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर भी हमला किया. मोदी ने कहा, 'नवाज शरीफ, आप ऐसा कैसे कह सकते हैं? आपको ऐसा कहने का क्या अधिकार है?'

मोदी ने कहा कि देश में वह मनमोहन सिंह की भले ही आलोचना करेंगे, लेकिन किसी विदेशी द्वारा प्रधानमंत्री पर हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे, क्योंकि देश का इससे बड़ा अपमान कुछ और नहीं हो सकता. मोदी ने आगे कहा कि मगर प्रधानमंत्री की पार्टी के नेता ही उनका सम्मान नहीं कर रहे हैं.

मोदी ने कहा, 'जब उनकी पार्टी के नेता प्रधानमंत्री को 'नॉनसेंस' (बकवास) कहते हैं, तो उन्हें दूसरे देश में सम्मान कैसे मिल सकता है?

Advertisement

मोदी, राहुल के शुक्रवार के उस बयान का जिक्र कर रहे थे, जिसमें उन्होंने मंत्रिमंडल द्वारा पारित अध्यादेश को पूरी तरह बकवास कहा था और कहा था कि उसे फाड़कर फेंक देना चाहिए. यह अध्यादेश सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के मद्देनजर दागी जन प्रतिनिधियों को अयोग्य होने से बचाने के लिए तैयार किया गया था.

लोकतंत्र और वंशवाद में से कोई एक चुनें
मोदी ने अपने 65 मिनट के भाषण में लोगों से आग्रह किया कि अगले लोकसभा चुनाव में लोकतंत्र और वंशवाद में से एक का चुनाव करें.

मोदी ने कहा, 'वंशवादी शासन और लोकतंत्र के बीच लड़ाई है. वंशवादी शासन लोकतंत्र का गला घोटने की कोशिश कर रहा है. देश संविधान के आधार पर चलेगा या शाहजादे के चाबुक से?'

गुजरात के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'वंशवादी शासन और शहजादे सिर्फ प्रधानमंत्री का अपमान नहीं कर रहे हैं, बल्कि संविधान, संसद और लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं.'

मोदी ने कहा, 'देश ने 10 सालों तक यूपीए को बर्दाश्त किया. लेकिन 2014 में देश को एक ड्रीम टीम की जरूरत है, डर्टी टीम की नहीं. इस डर्टी टीम को जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है.'

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी, बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष विजय गोयल और वरिष्ठ नेता विजय मल्होत्रा और विजेंद्र गुप्ता भी रैली में मोदी के साथ मंच पर मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement