दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने हाल ही में हुई सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जाहिर की है. इमाम बुखारी ने कहा कि वे पीएम मोदी को पत्र लिखकर मुलाकात का समय मांगेंगे और उन्हें पूरी स्थिति के बारे में जानकारी देंगे.
अलविदा की नमाज पर जामा मस्जिद इमाम बुखारी ने कहा, हम इस देश को सांप्रदायिक नफरत की आग में जलने के लिए नहीं छोड़ सकते. सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे को नुकसान पहुंचाने वाली अपने दुश्मनों की साजिश को कामयाब नहीं होने दे सकते.
हिंदू और मुस्लिम नहीं चाहते हिंसा हो- बुखारी
इमाम बुखारी ने कहा, हाल ही के दिनों में हमने हमने देखा है कि दूसरे धर्मों के धार्मिक स्थलों से जुलूस निकाले गए. इस दौरान दूसरे धर्म के खिलाफ नारेबाजी की गई. तलवारों, बंदूकों का खुलेआम प्रदर्शन किया गया. इमाम बुखारी ने कहा, हिंदू और मुस्लिम दोनों नहीं चाहते हिंसा हो. सभी कोरोना के चलते पहले से ही आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं.
नरेंद्र मोदी सबके प्रधानमंंत्री- इमाम बुखारी
इमाम बुखारी ने कहा, मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि अगर सांप्रदायिक मतभेद और नफरत बढ़ती रही तो क्या यह देश के पक्ष में है? उन्होंने कहा, हिंदू और मुस्लिम दोनों ने देश के लिए बलिदान दिया है. उन्होंने कहा, पीएम पूरे देश का होता है, न कि किसी विशेष धर्म का. हम पीएम मोदी से मुलाकात के लिए समय मांगेंगे. हमें उम्मीद है कि वे समय देंगे.