scorecardresearch
 

DCW के 'रेप रोको आंदोलन' का हिस्सा बनेगा बॉलीवुड, 8 मार्च को कनॉट प्लेस में मानव श्रंखला अभियान

इस वीडियो को बच्चों के बलात्कार के खिलाफ संदेश देने और दिल्ली महिला आयोग के 'रेप रोको आंदोलन' को समर्थन देने के लिए बनाया गया है. इस अभियान को अभिनेता फरहान अख्तर समर्थन दे रहे हैं.

Advertisement
X
स्वाति मालिवाल
स्वाति मालिवाल

दिल्ली महिला आयोग के ''रेप रोको आंदोलन'' को अब फिल्मी दुनिया की जानी मानी हस्तियों का साथ मिल रहा है. देश की राजधानी में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल पिछले 37 दिन से दफ्तर में रहकर सत्याग्रह कर रही हैं. 'रेप रोको आंदोलन' के समर्थन में 8 मार्च को दिल्ली के दिल यानी कनॉट प्लेस में मानव श्रंखला भी बनाई जाएगी.

दिल्ली महिला आयोग के मुताबिक अभिनेता फरहान अख्तर, गायक और संगीतकार शंकर महादेवन, गायक और संगीतकार कैरालिसा मोंटेरियो, अभिनेता और संगीतकार ल्यूक केन्नी (रॉक ऑन फेम), गायिका अनुष्का मनचंदा और गायिका महालक्ष्मी अय्यर 'रेप रोको आंदोलन' के लिए एक म्यूजिक वीडियो बनाने के लिए साथ आए हैं. यह म्यूजिक वीडियो अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च को जारी होगा.

Advertisement

बॉलीवुड गायिका कैरालिसा मोंटेरियो ने 'रेप रोको आंदोलन' का थीम सॉन्ग बनाने के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष से संपर्क किया. इस वीडियो को बच्चों के बलात्कार के खिलाफ संदेश देने और दिल्ली महिला आयोग के 'रेप रोको आंदोलन' को समर्थन देने के लिए बनाया गया है. इस अभियान को अभिनेता फरहान अख्तर समर्थन दे रहे हैं. जो यूएन वीमेन के MARD (Men Against Rape and Discrimination) अभियान के गुडविल एंबेसडर भी हैं.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का कहना है कि 'बॉलीवुड के लोग भी अब देश में बच्चों के खिलाफ बलात्कार के बढ़ते मामलों, खासकर राजधानी दिल्ली में 8 महीने की बच्ची के बलात्कार मामले के खिलाफ सामने आ रहे हैं. उम्मीद है कि उनके इस कदम से समाज में बलात्कार के खिलाफ जागरुकता फैलाने में मदद मिलेगी और लोग 'रेप रोको आंदोलन' से जुड़ कर रेप के खिलाफ लड़ पाएंगे. दिल्ली में 8 महीने की बच्ची के साथ हुए बलात्कार के मामले में लोग अपनी चुप्पी तोड़ रहे हैं. सभी धाराओं से लोग रेप रोको अभियान में जुड़ रहे हैं और बलात्कार के खिलाफ इस अभियान को समर्थन दे रहे हैं. 8 मार्च को दिल्ली में बड़ा आंदोलन है, मेरी सबसे यही प्रार्थना है कि सब इस अभियान में अपना समर्थन दें.'

Advertisement

'रेप रोको आंदोलन' की मांग है कि बच्चों से बलात्कार के मामलों में मुकदमों की सुनवाई 6 महीने में खत्म हो. आंदोलन की अगली कड़ी में 8 मार्च को दिल्ली महिला आयोग दिल्ली के सेंट्रल पार्क में सुबह 9.30 बजे एक मानव श्रंखला बनाने जा रहा है. मानव श्रंखला के जरिए लोगों से बलात्कार पर चुप रहने की आदत को रोकने की अपील की जाएगी. दिल्ली महिला आयोग ने बताया कि लोग इस मुहिम में शामिल होने के लिए 9313-181-181 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement